Jodhpur News: होली पर किया हुड़दंग तो नहीं होगी खैर, जोधपुर में पुलिस ने की तैयारी, जानें

Last Updated:March 12, 2025, 14:02 IST
Jodhpur Police: होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके, इसको लेकर लगातार राजस्थान के मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी क्रम में जोधपुर में भी पुलिस मुस्तै…और पढ़ेंX
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार
हाइलाइट्स
जोधपुर में होली पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किएआईजी विकास कुमार ने शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील कीसंदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें
जोधपुर:- आपसी भाईचारे और सौहार्द पूर्ण तरीके से हर त्योहार को सूर्यनगरी जोधपुर में बड़े ही अच्छे से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे ही होली का पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके, इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी अपने स्तर पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है. इसको लेकर राजस्थान के मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक लगातार बैठक लेने के साथ मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं. इसी क्रम में जोधपुर संभाग में भी पुलिस तैयारी में जुटी हुई है, और आमजन से शांतिपूर्ण तरीके व हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रही है.
जोधपुर के लोगों से आईजी ने की अपीलजोधपुर संभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बात करें, तो जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार इसको लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं, और उन्होंने आमजन से अपील की है, कि होली का त्योहार उत्साह के साथ कानून के दायरे में रहकर मनाएं. उन्होंने कहा, कि होली के त्योहार पर पत्ता भी नहीं हिलेगा और सभी लोग खूब हर्षोल्लास और शांति के साथ यह त्योहार मनाएंगे. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर दम तैयार है. साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों को साफ तौर पर मैसेज देते हुए कहा,कि वह अपनी हद में रहें, किसी प्रकार भी माहौल को खराब करने का काम नहीं करें, नहीं तो उनको होली के दिन सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है.
संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत दें सूचनाजोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने आगे कहा, कि त्योहार आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं. वहीं आस-पास क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी, अनैतिक, व संदिग्ध व्यक्ति आदि की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष 100/112 व व्हाट्सएप नंबर 9530440800 पर दें.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 14:02 IST
homerajasthan
होली पर किया हुड़दंग तो नहीं होगी खैर, जोधपुर में पुलिस ने की तैयारी, जानें