जोधपुर वालों सावधान! 9 जनवरी को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, यहां जानें क्या है वजह

Last Updated:January 06, 2026, 21:31 IST
Jodhpur News : जोधपुर में 9 जनवरी को कायलाना, चौपासनी, सुरपुरा क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नागरिकों से जल संग्रह की अपील की है. झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में स्थिति अलग रहेगी. सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों, पाल बाईपास और शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्रों में 9 जनवरी को सुबह 10.00 बजे तक जलापूर्ति सामान्य रूप से की जाएगी.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. जोधपुर शहर में फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस और पाइप लाइनों के अति आवश्यक रखरखाव और सफाई कार्य के चलते 9 जनवरी को शहर के समस्त फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी. इस कारण जोधपुर शहर में पेयजल आपूर्ति का शेड्यूल अस्थायी रूप से बदला गया है. संबंधित क्षेत्रों में 9 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति अब 10 जनवरी को और 10 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 11 जनवरी को की जाएगी.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर वृत्त जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता ने बताया कि कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 9 जनवरी को पूरे दिन जलापूर्ति बंद रहेगी. इन क्षेत्रों में 9 जनवरी की जलापूर्ति 10 जनवरी को और 10 जनवरी की जलापूर्ति 11 जनवरी को की जाएगी. विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय जलापूर्ति व्यवस्था को दीर्घकाल तक सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है.
कुछ क्षेत्रों में सामान्य आपूर्ति रहेगी
झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में स्थिति अलग रहेगी. सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों, पाल बाईपास और शिल्पग्राम के आसपास के क्षेत्रों में 9 जनवरी को सुबह 10.00 बजे तक जलापूर्ति सामान्य रूप से की जाएगी. हालांकि इन क्षेत्रों में भी आगे की जलापूर्ति का कार्यक्रम बदला गया है. यहां 10 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 11 जनवरी को और 11 जनवरी को होने वाली जलापूर्ति 12 जनवरी को की जाएगी.
रखरखाव कार्य के चलते लिया गया निर्णयजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बताया गया कि शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाए रखने के लिए फिल्टर प्लांट, पम्प हाउस और पाइप लाइनों की नियमित सफाई और तकनीकी जांच आवश्यक है. इसी क्रम में 9 जनवरी को यह रखरखाव कार्य किया जाएगा. विभाग का कहना है कि समय पर रखरखाव से भविष्य में होने वाली बड़ी तकनीकी समस्याओं से बचा जा सकेगा.
नागरिकों से जल संग्रह की अपीलविभाग ने जोधपुर शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि से पहले आवश्यकतानुसार पानी का संग्रह कर लें और जल का विवेकपूर्ण उपयोग करें. रखरखाव कार्य पूरा होने के बाद संशोधित कार्यक्रम के अनुसार जलापूर्ति पुनः शुरू कर दी जाएगी. प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 21:31 IST
homerajasthan
जोधपुर वालों सावधान! 9 जनवरी को इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, जानें वजह



