Rajasthan

Jodhpur: Police search operation went on late night and early morning, 300 soldiers of 50 teams raided more than 100 places, many suspects detained.

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 14, 2025, 17:21 IST

जोधपुर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 300 जवानों के साथ 100 से अधिक स्थानों पर दबिश दी. 3 एनडीपीएस मामले दर्ज कर 2 किलो डोडा पोस्त और 144 ग्राम गांजा बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.X
जोधपुर
जोधपुर पुलिस 

कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. जोधपुर कमिश्नरेट की जिला पश्चिम पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 50 टीमों और 300 जवानों के साथ 100 से अधिक स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान 3 एनडीपीएस मामले दर्ज किए गए, जिनमें 2 किलो डोडा पोस्त और 144 ग्राम गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही, पुलिस ने 45 वाहन जब्त किए और 7 स्थाई व 14 अस्थाई वारंटों के निस्तारण के साथ 50 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की.

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर, एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में, एसपी (पश्चिम) छवि शर्मा, एसीपी (बोरानाडा) आनंद सिंह राजपुरोहित और एसीपी (प्रताप नगर) रविंद्रबोथरा के नेतृत्व में, जिला पश्चिम की टीमों ने, सभी थानाधिकारियों के साथ मिलकर, एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने बासनी प्रथम फेज स्थित सरस्वती नगर के ओम कॉलोनी निवासी नरपत चौहान (पुत्र शंकर चौहान), डांगियावास के पालासनी की ढाणियां, हाल कुड़ी भगतासनी के शिव नगर निवासी हड़मानराम (पुत्र जीयाराम विश्नोई) और फलोदी के भोजासर स्थित रणसीसर, हाल सांगरिया बाइपास के गणेश नगर निवासी श्यामलाल (पुत्र बाबूलाल विश्नोई) को गिरफ्तार किया.

अपराध कंट्रोल करनें के लिए उठाएं सख्त कदम साथ ही 14 गिरफ्तारी वारंट और 7 स्थाई वारंट के तहत कार्रवाई करते हुए 45 लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया और 11 लोगों को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया. आबकारी एक्ट के दो मामले दर्ज किए गए, जिनमें 20 पव्वे देशी शराब और 2 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर दो आरोपियों को पकड़ा गया. एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में देवनगर थानाधिकारी सोमकरण चारण के साथ राजीव गांधी कॉलोनी और नट बस्ती में रुट मार्च निकाला गया, जिसमें ड्रोन सर्वे और डॉग स्क्वाड को भी शामिल किया गया. जोधपुर में अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में विशेष चेकिंग अभियान जारी है. इसी कड़ी में, डीसीपी राजर्षि राज वर्मा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है, जिससे अपराध नियंत्रण में तेजी लाई जा सके.

संवेदनशील इलाकों में सघन जांचपुलिस ने मसूरिया नट बस्ती, सांसी बस्ती, देवनगर, प्रतापनगर, सूरसागर, सीएचबी और कुड़ी क्षेत्रों में देर रात और सुबह के समय चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और कई जगहों से अवांछनीय सामग्री भी बरामद हुई.

बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ बरामद3 एनडीपीएस मामले दर्ज किए गए, 2 किलो डोडा पोस्त और 144 ग्राम गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, 45 वाहन जब्त किए गए, 7 स्थाई और 14 अन्य वारंटों का निस्तारण किया गया, और 50 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई. पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि शहर में अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके.


Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

February 14, 2025, 17:21 IST

homerajasthan

देर रात से सुबह तक चला पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 144 ग्राम गांजा बरामद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj