Rajasthan

Jodhpur police soft skill training | Rajasthan police training update | Jodhpur commissioner message | police behavior training | police soft skills program

Last Updated:December 06, 2025, 15:35 IST

Jodhpur Police Soft Skill Training: जोधपुर में पुलिस के व्यवहार और संवाद क्षमता को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का बड़ा अभियान शुरू किया गया है. कमिश्नर ने ‘प्रेम और अपनायत की धरती’ संदेश के साथ इसे लॉन्च किया. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को इस विशेष प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा, जिसका उद्देश्य जनता के प्रति पुलिस की संवेदनशीलता और छवि को मजबूत बनाना है.

जोधपुर: जोधपुर में पुलिस अधिकारियों और जवानों के व्यवहार में सुधार लाने के लिए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस पहल के तहत मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कमिश्नर से लेकर कांस्टेबल तक 1000 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए.

प्रशिक्षण में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम की बी.के. सूची, बी.के. मीना, मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक डॉ. जी.डी. कूलवाल और समाजसेवी रामकिशोर फिडोदा ने अपनी भूमिका निभाई. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मोटिवेशनल स्पीकर्स ने भी.

पुलिस व्यवहार सुधार पर जोरपुलिसकर्मियों को शिष्ट और संवेदनशील व्यवहार का संदेश दिया.यह निर्णय हाल ही में कुड़ी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी रहे हमीर सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र सिंह के निलंबन के बाद लिया गया था. दोनों पर अधिवक्ता भारत सिंह के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था, जिसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट ने इस घटना का प्रसंज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किए. घटना के अगले ही दिन पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने भी पुलिस के बेहतर व्यवहार को लेकर ऑनलाइन बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस पूरी पहल का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाना, तनाव प्रबंधन सिखाना और संवाद कौशल को मजबूत बनाना है, ताकि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अधिक संवेदनशीलता और संयम के साथ कर सकें.

प्रेम और अपनायत की धरती है जोधपुरउन्होंने कहा कि खास तौर पर जोधपुर प्रेम और अपनायत की धरती है. यहां की मीठी बोली ही यहां की पहचान है, इसलिए इस अपनायत को बनाए रखें. इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के साथ डीसीपी वेस्ट विनीत बंसल, डीसीपी ईस्ट पीडी नित्या, मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, मनोचिकित्सक जीडी कुलवाल सहित ब्रह्माकुमारी संस्थान की महिला वक्ता मौजूद रही. अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस प्रशिक्षण के बाद पुलिसकर्मी फील्ड में अधिक सकारात्मक ऊर्जा और संतुलित सोच के साथ काम कर सकेंगे, जिससे कानून-व्यवस्था मजबूत होने के साथ-साथ पुलिस-जनता संबंध भी बेहतर होंगे.

About the AuthorJagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

December 06, 2025, 15:35 IST

homerajasthan

1000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की क्लास, जानें क्यों जोधपुर में शुरू की ट्रेनिंग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj