राजस्थान में सोना फिर महंगा, चांदी धड़ाम! शादी सीजन में दोनों कीमती धातुओं के रेट में हलचल, जानें आज का रेट

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने और चांदी दोनों के दामों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि सोना महंगा हो गया है. लगातार उतार-चढ़ाव के बीच शादियों के सीजन ने बाजार में रौनक बढ़ा दी है और ज्वेलरी शोरूम्स में खरीदारी का माहौल बना हुआ है. आज चांदी की कीमत में करीब 2050 रुपए प्रति किलो की कमी आई है, जबकि सोने में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है.
सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुद्ध चांदी की कीमत 1,56,850 रुपए प्रति किलो और 18 कैरेट चांदी 1,56,000 रुपए प्रति किलो रही. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 1,27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम, ज्वेलरी (जेवराती) सोने की कीमत 1,21,950 रुपए प्रति 10 ग्राम, और 22 कैरेट सोना 1,16,840 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. ये सभी दरें GST से पहले की हैं, GST जुड़ने पर राशि में बढ़ोतरी हो जाती है. .
1.27 लाख रूपए प्रति ग्राम रहा सोने का रेट
राज्य के प्रमुख शहरों में भी आज सोने और चांदी के दामों में हल्का अंतर देखने को मिला. उदयपुर में 24 कैरेट सोना 1,27,020 रुपए और चांदी 1,56,900 रुपए प्रति किलो रही. जयपुर में सोना 1,27,000 और चांदी 1,56,850 रुपए प्रति किलो रही. वहीं जोधपुर में 24 कैरेट सोना 1,26,950 रुपए और चांदी 1,56,700 रुपए, जबकि कोटा में सोना 1,27,000 और चांदी 1,56,750 रुपए रही. वहीं अजमेर में सोना 1,26,980 रुपए और चांदी 1,56,820 रुपए प्रति किलो रही.
रेट में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इंद्र सिंह मेहता ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. शादियों के सीजन में ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है और ज्यादातर ज्वेलरी शोरूम्स आकर्षक ऑफर्स चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कीमतों में तेजी के बाद कई ग्राहक हल्के वजन के डिजाइन और डेली वेयर ज्वेलरी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में कीमतों में बदलाव की संभावना बनी रहेगी.



