Jodhpur Railway News: सप्ताह में तीन दिन चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन अब चलेगी डेली, जानें टाइमिंग

Last Updated:March 24, 2025, 15:16 IST
Jodhpur Gandhidham Superfast Train Update: सप्ताह में तीन दिन चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन को रविवार से हर रोज चलना शुरू हो गई है. आपको बता दें, ट्रेन के गांधीधाम स्टेशन पहुंचने के समय में आंशिक रु…और पढ़ेंX
जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन
हाइलाइट्स
जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन अब रोज चलेगीट्रेन का गांधीधाम पहुंचने का समय बदलायात्रा से पहले रेलवे वेबसाइट पर समय देखें
जोधपुर:- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन का रविवार से डेली चलना शुरू हो गया है.रेल प्रशासन द्वारा यह कदम यात्री सुविधा को बढ़ाने और बेहतर सेवा देने के लिए उठाया गया है. वहीं, इस अवसर पर रेल प्रशासन की ओर से लोको पायलट सोहनलाल और सहायक लोको पायलट अणदाराम का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया. तो जोधपुर गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन का क्या रहेगा शेड्यूल चलिए जानते हैं.
जोधपुर डीआरएम ने दी जानकारीइस बारे में जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन का डेली संचालन प्रारंभ किया है. यह ट्रेन जोधपुर से रविवार को प्लेटफॉर्म संख्या चार से अपने निर्धारित समय पर गांधीधाम के लिए रवाना होगी, जबकि ट्रेन 22484 गांधीधाम से सोमवार को जोधपुर के लिए डेली चलना शुरू होगी.
ट्रेन के समय में हुआ बदलावबता दें, कि ट्रेन के गांधीधाम स्टेशन पहुंचने के समय में आंशिक रुप से बदलाव किया गया है. अब ट्रेन गांधीधाम स्टेशन पर सुबह 5.55 बजे के बजाय 6.05 बजे पहुंचेगी. वहीं, गांधीधाम से वापसी में रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर ट्रेन के आने और जाने के समय में भी बदलाव किया गया है.
यात्रा करने से पहले इस वेबसाइट पर देखें समयरेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रेन की समय सारणी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए, रेल सेवा 139 या रेलवे की वेबसाइट का उपयोग करें, ताकि वे अपनी यात्रा सही समय पर शुरू कर सकें. यह कदम रेल प्रशासन द्वारा यात्रा की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है, जिससे यात्रियों को और भी बेहतर सेवा मिल सके.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 15:14 IST
homerajasthan
Indian Railway: जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट ट्रेन अब चलेगी डेली, जानें टाइमिंग