Jodhpur Railway News: गर्मियों की छुट्टियों में मैसूरू-भगत की कोठी स्पेशल व अन्य ट्रेनों को चला रहा रेलवे, जानें डिटेल

जोधपुर:- रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में भीड़ भाड़ के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए, मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू स्पेशल ट्रेन और भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है. ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों में आप अपने परिवार के साथ घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो इन ट्रेनों की टाइमिंग और रूट को नोट कर लीजिए.
मैसूरू-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनजोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार गाड़ी संख्या 06533, मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से 26 मई तक (08 ट्रिप) मैसूरू से हर सोमवार को 21.20 बजे रवाना होकर बुधवार को 17.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 06534, भगत की कोठी (जोधपुर)-मैसूरू साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 अप्रैल से 29 मई तक (08 ट्रिप) भगत की कोठी से हर गुरुवार को 22.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 17.20 बजे मैसूरू पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर ट्रेन का होगा ठहरावयह ट्रेन रास्ते में बेंगलुरू, यशवन्तपुर, तुमकूर, अरसीकेरे, कडूरू, दावणगेरे, हावेरि, हुबली, धारवाड, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज, पुणे, लोणावला, कल्याण, बसई रोड, वापी, सूरत, वड़ोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड जं., पाली मारवाड व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी व 02 गार्ड श्रेणी सहित 18 डिब्बे होगें.
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल ट्रेनजोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने आगे बताया, कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान नियमित ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा समर होली डे स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया जा रहा है. इसके तहत ट्रेन संख्या 04827,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल, 5 अप्रेल से 28 जून तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से हर शनिवार को दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी और वापसी में यह ट्रेन 04828, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी वीकली स्पेशल 6 अप्रेल से 29 जून तक (13 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से हर रविवार सुबह 10.30 बजे रवाना होकर, सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी.
इन स्टेशनों ट्रेन का होगा ठहरावसीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड़, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बें होगें.