Jodhpur Railway News: थाईपुसम फेस्टिवल को लेकर इन दो स्टेशन पर होगा ट्रेनों का ठहराव, ये समय कर लीजिए नोट
जोधपुर:- जोधपुर मंडल रेलवे की ओर से इरुमुदी थाईपूसम त्योहार को देखते हुए ट्रेन का ठहराव किया गया है. दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए, भगत की कोठी जोधपुर- तिरुचिरापल्ली- भगत की कोठी जोधपुर व बीकानेर- मदुरै- बीकानेर, रेल सेवा का मिलमरूवतुर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है. आपको बता दें उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने कहा, कि आने वाले समय में त्योहारों व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन दो स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है.
ट्रेनों का ये रहेगा टाइम टेबलआपको बता दें, कि रेलगाड़ी संख्या 20481, भगत कोठी जोधपुर -तिरुचिरापल्ली रेलसेवा 1 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी. वह मेलमरूवतुर स्टेशन पर 11:03 बजे पहुंचकर 11:05 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20482, तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा दिनांक 04 जनवरी 25 से 08 फरवरी तक तिरुचिरापल्ली से प्रस्थान करेगी. वह मेलमरूवतुर स्टेशन पर 11:03 बजे पहुंचेगी व 11:05 बजे प्रस्थान करेगी.
वहीं गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा 05 जनवरी से 09 फरवरी 25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी। वह मेलमरूवतुर स्टेशन पर 11.23 बजे पहुंचकर कर 11.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा 02 जनवरी से 06 फरवरी 25 तक मदुरै से प्रस्थान करेगी। वह मेलमरूवतुर स्टेशन पर 17.48 बजे पहुंचकर 17.50 बजे प्रस्थान करेगी.
Tags: Indian Railway news, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 17:21 IST