Jodhpur Railway Platform Ticket Strict Rules & Revenue

Last Updated:November 17, 2025, 11:15 IST
Jodhpur News: जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बिना प्लेटफॉर्म टिकट प्रवेश पर रेलवे ने सख्ती बढ़ा दी है. बिना टिकट पकड़े जाने पर अब जुर्माना लगेगा. सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के उद्देश्य से उठाए गए इस कदम से राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है; अप्रैल से अक्टूबर तक टिकट बिक्री से रेलवे को 36 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है.
जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट प्रवेश बंद: प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री से रेलवे को मिली बड़ी सफलता
जोधपुर. रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने बिना टिकट स्टेशन में प्रवेश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. यह कदम त्योहारों और बढ़ते रेल यातायात के दौरान यात्रियों व प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वालों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि नियमित ट्रेनों के साथ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन के चलते स्टेशन पर आने वाली भीड़ में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में बिना टिकट लोग प्लेटफार्म पर पहुँचकर व्यवस्था में बाधा पैदा करते हैं और यात्री सुविधाओं का उपयोग करते पाए जाते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए ही यह सघन टिकट जाँच अभियान शुरू किया गया है.
बिना टिकट मिलने पर लगेगा जुर्मानाडीआरएम अनुराग त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत अब प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेने वालों से किराया और जुर्माना दोनों वसूला जाएगा. रेलवे इसे बिना टिकट यात्रा मानते हुए दंडात्मक कार्रवाई करेगा. यह नियम स्टेशन पर व्यवस्था बनाए रखने और वास्तविक यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है.
प्लेटफॉर्म टिकट से बढ़ रहा रेलवे का राजस्वयात्रियों में जागरूकता बढ़ने का असर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर साफ दिखाई दे रहा है. अप्रैल से अक्टूबर तक सात महीनों में कुल 3,61,837 प्लेटफॉर्म टिकट बिके, जिससे 36,18,370 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
महीनेवार प्लेटफार्म टिकट बिक्री
अप्रैल: 52,263
मई: 57,459
जून: 57,861
जुलाई: 45,315
अगस्त: 50,108
सितंबर: 45,299
अक्टूबर: 53,532
कीमत और वैधताप्लेटफॉर्म टिकट एक विशेष अनुमति टिकट है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्टेशन पर किसी यात्री को छोड़ने या लेने के लिए प्लेटफॉर्म तक जा सकता है. यह यात्रा के लिए वैध नहीं है.
टिकट दर: 10 रुपये (कुछ स्टेशनों पर स्थिति के अनुसार 50 रुपये).
वैधता: 2 घंटे.
समय सीमा पार होने या बिना टिकट पकड़े जाने पर किराया + जुर्माना लागू.
टिकट खरीदने के तरीकेप्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए रेलवे ने कई सुविधाएँ प्रदान की हैं:
स्टेशन टिकट काउंटर.
एटीवीएम मशीनें (UPI QR भुगतान सुविधा सहित).
रेलवे का UTS मोबाइल ऐप (पेपरलेस टिकट).
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि यह केवल प्लेटफॉर्म प्रवेश के लिए वैध है, रेलवे यात्रा के लिए नहीं.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 17, 2025, 11:15 IST
homerajasthan
अब जोधपुर स्टेशन पर बिना टिकट कदम रखा तो सीधे जुर्माना! रेलवे की सख्ती से बढ़ी



