Jodhpur Range IG Vikas Kumar warning to drug dealers watch full video

Last Updated:March 01, 2025, 16:30 IST
जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक विकास कुमार ने लोकल 18 को बताया कि साइक्लोनर टीम ने समाज विशेष का पंच बनकर फरमान जारी करने वाले पटेल चित्तौडगढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र के गुदारेल गांव के रहने वाले रोडीलाल पुत्र ग…और पढ़ेंX
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार
हाइलाइट्स
जोधपुर में 25 हजार के इनामी तस्कर रोडीलाल गिरफ्तार.पटेलायत की आड़ में अफीम की तस्करी करता था रोडीलाल.साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन रक्तिम रज्जु के तहत पकड़ा.
जोधपुर:- जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने ऑपरेशन रक्तिस रज्जु चलाकर 25 हजार के एक इनामी अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह समाज में पटेलायत की आड़ में अफीम की तस्करी करता था. लेकिन मौज-मस्ती के मोह में पकड़ा गया. जोधपुर रेंज के महानिरीक्षक विकास कुमार ने लोकल 18 को बताया कि साइक्लोनर टीम ने समाज विशेष का पंच बनकर फरमान जारी करने वाले पटेल चित्तौडगढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र के गुदारेल गांव के रहने वाले रोडीलाल पुत्र गंगाराम को मध्यप्रदेश में पकड़ा है.
पटेलायत की आड़ में अवैध अफीम की तस्करी करता था. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. पिछले साल मई माह में पुलिस थाना पिण्डवाड़ा क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी की बड़ी खेप बरामद की गई थी, तब मुख्य आपूर्तिकर्ता के रूप में रोडीलाल का नाम सामने आया था. गहन अनुसंधान से रोडी लाल के पूरे काले कारनामों की कलई खुलकर सामने आ गई.
एक समुदाय का पटेल होना बतायाधार्मिक रामदेवरा यात्रा के दौरान अपराधी रोडीलाल मारवाड़ के कुख्यात तस्करों के सम्पर्क में आया. उसने स्वयं और खुद के सम्बन्धियों के नाम अफीम के पट्टे सरकार से जारी होने की बात बताई, तो तस्करों की आंखें चमक उठी. रोड़ी लाल ने स्वयं को अपने इलाके के समुदाय का पटेल भी होना बताया, तो गठजोड़ और आसान नजर आने लगा. पहले रोड़ीलाल थोड़ी बहुत मात्रा में अफीम इधर-उधर पार करता था. लेकिन मारवाड़ के तस्करों के सम्पर्क आने पर एक बड़ा और मजबूत गठजोड़ तैयार हुआ. सम्पर्क बढ़े तो रोडीलाल ने अपनी पत्नी के नाम से भी अफीम का पट्टा जारी करवा लिया.
पुलिस का एमपी में पांच दिन का पड़ावपिछले साल 25 हजार रुपए का इनाम घोषित होने के बाद से ही पुलिस रोडीलाल की फिराक में घूमने लगी. लेकिन रोडीलाल की गिरेबान तक हाथ डाल पाना इतना आसान नहीं था. वह तस्करों के गढ़ में सुरक्षित बैठा था. जब भी पुलिस प्रयास करती, मुंह की खाकर वापस लौट आती. रोडीलाल अपने विलासी जीवन के ऐशो आराम के लिए मध्य प्रदेश के शहरों में बेफिक्र घूमता रहा. साइक्लोनर टीम दो महीने के गहन विवेचन के बाद रोडीलाल की फिराक में पिछले पांच दिनों से चित्तौडगढ़ के निम्बाहेड़ा इलाका में कैंप किए बैठा था.
इस तरह पकड़ा गया अपराधीसाइक्लोनर टीम ने मुखबिर के माध्यम से सोने की गोत्खरू बेचने और मिलने वाले पैसों से मौज मस्ती के लिए नीमच बुलाने का जाल बुना. सुनारों पर पुलिस की कड़ी नजर और किसी लफड़े से बचने के नाम पर मुखबिर ने रोडीलाल को किसी सुनार की दुकान पर न ले जाकर सुनार के फार्म हाउस पर ले चलने के साथ झांसे में ले लिया. साथ ही यह भी कहा कि मौज मस्ती का प्रबंध भी सुनार के फार्म हाउस पर ही हो जायेगा. योजना सफल रही और सुनार के फार्महाउस के नाम पर गुप्त ठिकाने पर सुनार के आदमी बने साइक्लोनर टीम की मांद में मौजमस्ती की लालसा में अपने आप आ गिरा.
इसलिए रखा ऑपरेशन रक्तिम रज्जु नामामेवाड़ से मारवाड़ तक जीवन एवं अपनों को खून करने के लिए बिछाए गए खूनी जाल का एक महत्वपूर्ण रस्सा होने के कारण अभियान का नाम रक्तिम रज्जु रखा गया. रोडीलाल के नाम से अक्षरों में लाल से रक्तिम और डोरी करके रज्जु निकाला गया.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 16:01 IST
homerajasthan
जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार का नशे के सौदागरों को चेतावनी, देखें पूरा Video