Jodhpur Road Accident: मातम में डूबा सूरसागर, MGH मोर्चरी में 10 और AIIMS में 5 शव, हर आंख नम, चेहरा सवालों से भरा

Last Updated:November 03, 2025, 10:30 IST
Jodhpur Road Accident: जोधपुर के मतोड़ा इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे सूरसागर को शोक में डुबो दिया. रविवार शाम ट्रेवलर और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. एमजीएच और एम्स मोर्चरी के बाहर परिजनों की चीखें हर किसी का दिल दहला रही थीं. कई परिजन अपने अपनों को पहचान भी नहीं पाए. हादसे के बाद माली समाज के लोगों ने न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर धरना शुरू किया है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. रविवार की शाम शहर पर एक दर्दनाक सन्नाटा लेकर आई. मतोड़ा के पास हुए भीषण सड़क हादसे ने 15 घरों की खुशियां उजाड़ दी. ट्रेवलर और ट्रक की भिड़ंत में एक पल में सब कुछ खत्म हो गया, जो लोग सुबह मंदिर दर्शन के लिए निकले थे, शाम तक उनके घरों में मातम छा गया. एमजीएच की मोर्चरी के बाहर जनसैलाब उमड़ पड़ा. रोते-बिलखते परिजन अपनों के पार्थिव शरीर की पहचान करने पहुंचे तो पूरा माहौल गमगीन हो उठा.
किसी के हाथ में अपनी मां की फोटो थी, तो कोई भाई की चप्पल पहचान कर बेहोश हो गया. कई परिजन तो अपने प्रियजनों का चेहरा तक नहीं देख पाए. वहीं एम्स परिसर में भी पसरा सन्नाटा पसरा हुआ था और हर ओर गम का माहौल था. एम्स जोधपुर में रखे 5 शवों के पास भी दर्द का वही मंजर था. अस्पताल की दीवारें मानो मातम में डूबी हुई हो. प्रशासन और पुलिस लगातार शांति बनाए रखने की अपील कर रही है, लेकिन टूटे दिलों को कौन संभाले?
सूरसागर की गलियों में पसरा है मात
हादसे ने न सिर्फ 15 जिंदगियां ली हैं, बल्कि पूरे सूरसागर इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है. हर गली से एक ही आवाज उठ रही है काश वो ट्रक वहां खड़ा न होता, काश वो पल ठहर जाता. इस मामले में माली समाज के लोग उचित मुआवजा देने और हादसे की जांच करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने हादसे में मरने वालों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की. केन्द्र सरकार की ओर से मृतक के आश्रृतों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की गई है. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से अभी मुआवजे का ऐलान होना बाकी है.
हादसे में इन 15 लोगों ने गंवाई जान
हादसे में लता (50) पत्नी चंवर लाल, सज्जन कंवर (60) पत्नी ओमप्रकाश सांखला, टीना (40) पत्नी विनोद कुमार, दिशू (6) पुत्री उमेश सिंह, उर्मिला (55) पत्नी रामसिंह, पुंज उर्फ प्रणब (10) पुत्र जितेंद्र, दिव्या (23) पत्नी कार्तिक, मीना (53) पत्नी दीनदयाल, फतेह पुरी (32) पुत्र दौलत पुरी निवासी अमरावती नगर पाल रोड, मधु (45) पत्नी रविंद्र सिंह की मौत हो गई. इनकी बॉडी MGH मोर्चरी में रखवाई गई.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 10:30 IST
homerajasthan
मातम में डूबा सूरसागर, अपनों को खोने के बाद हर आंखें नम, चेहरा सवालों से भरा



