Jodhpur School Timing : अब सुबह इतने बजे खुलेंगे सभी स्कूल, ठंड का कहर, कलेक्टर का बड़ा आदेश

Last Updated:January 06, 2026, 21:42 IST
School Closed In Jodhpur : जोधपुर में ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10 बजे से करने के आदेश जारी किए हैं. जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए अग्रिम आदेशों तक सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10.00 बजे से करने के निर्देश दिए हैं.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अत्यधिक ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने विद्यालय संचालन समय में अस्थायी बदलाव का निर्णय लिया है, ताकि विद्यार्थियों को सुबह के समय पड़ने वाली कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके.
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय और गैर-राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ठंड के प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए अग्रिम आदेशों तक सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का संचालन प्रातः 10.00 बजे से करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि विद्यालयों में आयोजित होने वाली परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी और उनमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
आदेश की सख्त पालना के निर्देशजिला कलक्टर ने जिले के समस्त संस्था प्रधानों, प्रधानाध्यापकों और विद्यालय संचालकों को इस आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित संस्था के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन से जिम्मेदारी के साथ आदेश का पालन करने को कहा है.
विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकताजिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अत्यधिक ठंड और शीतलहर के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखना है. सुबह के समय तापमान में हो रही भारी गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों सहित सभी छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर किसी भी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और वे सुरक्षित वातावरण में अध्ययन कर सकें.
अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से सहयोग की अपीलप्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को मौसम के अनुरूप गर्म कपड़े पहनाकर विद्यालय भेजें. साथ ही विद्यालय प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि कक्षाओं और विद्यालय परिसर में ठंड से बचाव के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
आदेश तत्काल प्रभाव से लागूजिला प्रशासन द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा और आगामी निर्देश जारी होने तक प्रभावी माना जाएगा. मौसम की स्थिति की लगातार समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी समय में बदलाव किया जा सकता है. आमजन से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 21:42 IST
homerajasthan
अब सुबह इतने बजे खुलेंगे सभी स्कूल, ठंड का कहर, जोधपुर कलेक्टर का बड़ा आदेश



