Jodhpur special train | Jodhpur Mau train | Jodhpur Bandra train | Indian Railways update | Rajasthan railway news | festival train service | passenger news | railway connectivity

Last Updated:November 01, 2025, 16:22 IST
Jodhpur Railway Latest News: जोधपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों के लिए खुशखबरी! आज से मऊ और बांद्रा टर्मिनस के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई है. त्योहारों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. नई ट्रेनों से यात्रियों को कनेक्टिविटी और यात्रा में राहत मिलेगी.
जोधपुर। छठ पूजा महापर्व के समापन के बाद काम पर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर से मऊ और बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के लिए रविवार को स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है .जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा उनकी सुविधा हेतु संचालित ट्रेन नंबर 04823,जोधपुर- मऊ फेस्टिवल स्पेशल रविवार, 2 नवंबर को शाम 5.30 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर मेड़ता-जयपुर के रास्ते अगले दिन रात्रि 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी तथा ट्रेन 04824,मऊ-जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल मऊ से 4 नवंबर को सुबह 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार बांद्रा की ओर जाने वाली यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन 04833,जोधपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस(1 ट्रिप) रविवार, 2 नवंबर को सुबह 6.45 बजे जोधपुर से रवाना होकर जयपुर कोटा के रास्ते अगले दिन सुबह 7 बजे बांद्रा टर्मिनस तथा ट्रेन 04834,बांद्रा टर्मिनस से 3 नवंबर को (1 ट्रिप) सुबह 10 बजे रवाना होकर 4 नवंबर को सुबह 11.25 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी.
त्योहारों के बाद बढ़ी ट्रेनों में भीड़छठ पूजा के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई की ओर लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है. जोधपुर रेलवे स्टेशन से लेकर जयपुर, अजमेर और कोटा रूट की सभी प्रमुख ट्रेनों में सीटें फुल हैं. ऐसे में स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों को बड़ी राहत देगा.
सुविधाओं की निगरानी के निर्देशडीआरएम कार्यालय की ओर से बताया गया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलकर्मी और टिकट जांच दल तैनात किए गए हैं. वहीं ट्रेनों में साफ-सफाई, पेयजल और सूचना व्यवस्था को भी बेहतर बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले स्टेशन पहुंचे और अपने टिकटों की जांच अवश्य करवा ले.
अतिरिक्त कोच और व्यवस्था में सुधाररेल प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ नियमित ट्रेनों में अस्थायी कोच भी जोड़े जा रहे हैं.इसके अलावा प्लेटफार्म पर अनाउंसमेंट सिस्टम और हेल्पडेस्क काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 16:22 IST
homebusiness
यात्रियों की बल्ले-बल्ले…अब मऊ और बांद्रा का सफर होगा आसान



