Jodhpur to Ayodhya Aastha train will go on 29 January Bikaner Jaisalmer train will also run know schedule | जोधपुर से 29 जनवरी को अयोध्या जाएगी आस्था ट्रेन, बीकानेर – जैसलमेर से भी चलेगी ट्रेन, जानें शेड्यूल

Jodhpur to Ayodhya Aastha Train : उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से 3 आस्था ट्रेनों की घोषणा की है। जोधपुर से 29 जनवरी को पहली आस्था ट्रेन अयोध्या जाएगी। बीकानेर और जैसलमेर से भी अयोध्या के लिए ट्रेन जाएगी। जानें पूरा शेड्यूल।
आस्था ट्रेनों का शेड्यूल जानें
जोधपुर से अयोध्या – 29 जनवरीए 12 फरवरी और 26 फरवरी
अयोध्या से जोधपुर – 1 फरवरीए 12 फरवरी और 29 फरवरी
बीकानेर से अयोध्या – 10 फरवरी और 24 फरवरी
अयोध्या से बीकानेर – 13 और 27 फरवरी
जैसलमेर से अयोध्या – 3 और 17 फरवरी
अयोध्या से जैसलमेर – 6 और 20 फरवरी।
राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश
जोड़ना पड़ सकता है अतिरिक्त बोगियां
अयोध्या के लिए जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर जाने वाली आस्था ट्रेनें अलग अलग डेट को प्रस्थान करेंगी। इन ट्रेनों में अभी से बुकिंग फुल बताने लगी है।आईआरसीटीसी के अनुसार पूछताछ के लिए सैंकड़ों फोन आ रहे हैं। अगर हाल ऐसा ही रहा तो ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां जोड़ना पड़ सकता है।
राजस्थान में राजनेता पर हमले का अलर्ट, पुलिस को मिला इनपुट, सूबे में आए हैं लॉरेंस गैंग के दो शूटर