Jodhpur Top gyaneologist and Child Hospitals: ये हैं जोधपुर के टॉप स्त्री रोग, प्रसूति और शिशु अस्पताल, इमरजेंसी में काम आएगी ये लिस्ट

Last Updated:October 12, 2025, 11:49 IST
Jodhpur Top gyaneologist and Child Hospitals: जोधपुर में मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई प्रतिष्ठित अस्पताल कार्यरत हैं. इनमें उमेद हॉस्पिटल अपने 90 साल पुराने इतिहास और सरकारी सेवाओं के लिए जाना जाता है, जहां रोजाना सैकड़ों प्रसव और ओपीडी होती हैं. वहीं वसुंधरा हॉस्पिटल आईवीएफ और महिलाओं की विशेष देखभाल के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावा आस्था हॉस्पिटल, डॉ. कीर्ति गौड़ का क्लिनिक और रेडियंट चिल्ड्रंस हॉस्पिटल उपचार के प्रमुख केंद्र बन चुके हैं.
जोधपुर का उमेद हॉस्पिटल प्रदेश ही नहीं, देश की चुनिंदा सरकारी अस्पतालों में से एक है, जो विशेष रूप से स्त्री रोग और नवजात शिशुओं के इलाज के लिए जाना जाता है. महाराजा उमेद सिंह द्वारा लगभग 90 वर्ष पहले स्थापित यह अस्पताल अपने उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रसिद्ध है. यहां रोजाना औसतन 700 से अधिक बच्चों की ओपीडी होती है और सैकड़ों प्रसव प्रतिदिन होते हैं. अत्याधुनिक उपकरणों और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ यह अस्पताल 24 घंटे सेवाएं देता है. जोधपुर और आस-पास के जिलों के लिए यह मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य का सबसे विश्वसनीय केंद्र माना जाता है.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुर का एक प्रमुख मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो अपनी आधुनिक तकनीक, उन्नत मशीनों और 24 घंटे उपलब्ध सेवाओं के लिए जाना जाता है. यहां सभी प्रकार के रोगों का उपचार किया जाता है, लेकिन विशेष रूप से महिलाओं के स्त्री रोग और नवजात शिशुओं की देखभाल में यह अस्पताल अग्रणी है. डॉ. रेनू मकवाना और डॉ. संजय मकवाना के अनुभवी मार्गदर्शन में यहां आईवीएफ (IVF) जैसी अत्याधुनिक सुविधा भी उपलब्ध है. सुरक्षित प्रसव, बांझपन का उपचार और नवजात की विशेष देख-रेख के लिए वसुंधरा हॉस्पिटल जोधपुरवासियों की पहली पसंद बन चुका है.
जोधपुर के पावटा क्षेत्र में स्थित आस्था हॉस्पिटल लंबे समय से महिलाओं के स्त्री रोग उपचार के लिए अपनी खास पहचान बनाए हुए है. प्रमुख रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित यह अस्पताल शहर के सबसे सुगम और भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्रों में गिना जाता है. यहां अनुभवी डॉक्टरों की टीम आधुनिक तकनीक के साथ मातृत्व, प्रसव और स्त्री रोग से जुड़ी सभी बीमारियों का सफल उपचार करती है. वर्षों पुराना यह हॉस्पिटल अपनी देखभाल और परिणामों के कारण जोधपुर की महिलाओं के बीच विश्वास का प्रतीक बन चुका है और चौबीसों घंटे सेवा प्रदान करता है.
शास्त्री नगर स्थित डॉ. कीर्ति गौड़ एम.एस., आई.वी.एफ. स्पेशलिस्ट और एंडोस्कोपिक सर्जन के रूप में जानी जाती है. वे स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के साथ निःसंतान दंपतियों के उपचार में विशेष अनुभव रखती हैं. आधुनिक तकनीक और अनुभव के साथ डॉ. गौड़ ने अनेक दंपतियों को मातृत्व का सुख दिलाया है. उनके क्लिनिक में प्रजनन संबंधी जांच, परामर्श और उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है, जबकि रविवार शाम को अवकाश रहता है.
रेडियंट चिल्ड्रंस हॉस्पिटल जोधपुर में बच्चों और स्त्री रोगों के उपचार के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. यहां अनुभवी गायनेकोलॉजिस्ट के साथ-साथ बाल रोग विशेषज्ञों की टीम भी कार्यरत है. अस्पताल में अब तक कई जटिल बाल शल्यक्रियाएं, जैसे फेस मेकर और अन्य दुर्लभ ऑपरेशन, सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं. आधुनिक उपकरणों और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के कारण यह अस्पताल बच्चों के इलाज में भरोसेमंद नाम बन चुका है.
First Published :
October 12, 2025, 11:49 IST
homerajasthan
ये हैं जोधपुर के टॉप स्त्री रोग, प्रसूति और शिशु अस्पताल, नोट कर लें पता