Jodhpur Traffic Police Goes Cashless with e-Challan System

Last Updated:October 30, 2025, 13:41 IST
Cashless Traffic System: जोधपुर की ट्रैफिक पुलिस अब पूरी तरह कैशलेस हो गई है. नए ई-चालान सिस्टम के तहत सभी चालान ऑनलाइन भरे जाएंगे. डीसीपी शाहीन सी के अनुसार, इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा और पारदर्शिता बढ़ेगी.
Cashless Traffic System: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने चालान प्रणाली को पूरी तरह कैशलेस कर दिया है. अब शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर किसी भी व्यक्ति को चालान की राशि नकद में देने की अनुमति नहीं होगी. सभी चालान अब केवल ऑनलाइन माध्यम से ही वसूले जाएंगे, जिससे डिजिटल इंडिया पहल को मजबूती मिलेगी.
जोधपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से ट्रैफिक विभाग को नई ई-चालान मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. इन मशीनों के जरिए मौके पर ही चालान जारी किए जा रहे हैं. डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी के निर्देशन में यह व्यवस्था सख्ती से लागू की गई है. सड़क पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी अब हर उल्लंघन का रिकॉर्ड डिजिटल माध्यम से दर्ज कर रहे हैं. यह प्रणाली तत्काल रसीद और डिजिटल रिकॉर्ड सुनिश्चित करती है.
भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, बढ़ेगी जवाबदेहीडीसीपी शाहीन सी ने बताया कि इस नई डिजिटल प्रणाली से न केवल प्रक्रिया तेज हुई है, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही में भी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा, “ऑनलाइन भुगतान से नकद लेनदेन की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं, जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. यह कदम पुलिस की छवि को भी सुधारेगा.” अब हर लेनदेन का डिजिटल रिकॉर्ड होने के कारण सिस्टम में त्रुटि की गुंजाइश कम है.
ई-चालान पोर्टल से भी कर सकेंगे भुगताननागरिक अब ई-चालान वेबसाइट पर जाकर भी अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं. यह सुविधा आमजन को लाइन में लगने या पुलिस थानों के चक्कर काटने से बचाएगी. जिन चालानों का निस्तारण तुरंत नहीं हो सकता, उन्हें कोर्ट के माध्यम से निपटाया जाएगा, जिसकी सूचना चालान में स्पष्ट रूप से दी जाएगी.
कैश का विकल्प पूरी तरह हटाडीसीपी शाहीन सी ने स्पष्ट किया कि पुलिस हेडक्वार्टर से आए नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद अब ई-चालान मशीन में कैश विकल्प पूरी तरह हटा दिया गया है. चालान केवल यूपीआई, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ही भरा जा सकेगा. यदि किसी नागरिक के पास ऑनलाइन भुगतान की सुविधा नहीं है, तो चालान पेंडिंग रहेगा और आवश्यक दस्तावेज जमा कर बाद में ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
भविष्य में और उन्नत होगा सिस्टमजोधपुर ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में इस डिजिटल प्रणाली को और उन्नत किया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था को और भी सुचारू एवं प्रभावी बनाया जा सके. इस बदलाव से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार की उम्मीद है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 13:30 IST
homerajasthan
जोधपुर पुलिस ने खत्म किया कैश पेमेंट का झंझट, UPI, Debit या Credit Card…



