अंग्रेजों के समय जोधपुर था इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अभी सिर्फ 8 शहरों के लिए एयर सेवा, देखें शेड्यूल
जोधपुर : जोधपुर एयरपोर्ट का विगत दस वर्षों में तेजी से विस्तार हुआ है. जहां रात में फ्लाइट लैंडिंग की सुविधा मिली है, वहीं वर्तमान टर्मिनल भवन का विस्तार और एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण हो रहा है. वर्तमान में जहां एयरपोर्ट प्रतिवर्ष 4 लाख यात्रियों को सेवाएं प्रदान कर रहा है, एयरपोर्ट पर अंधेरे में फ्लाइट संचालन करने के लिए इन्सटुमेंट लैंडिंग सिस्टम और एयर फिल्ड लाइटिंग सिस्टम जैसी अत्याधुनिक और महंगी मशीनों की स्वीकृति प्राप्त कर आवश्कयता की पूर्ति की गई. तीन पार्किंग-वे को बढ़ाकर नौ पार्किंग-वे की स्वीकृति प्राप्त की गई.
जोधपुर की जाए तो वर्तमान में अब 9 शहरों के साथ एयर कनेक्टिविटी है. समय शेड्यूल में सिर्फ 11 फ्लाइट ही प्रतिदिन संचालित होगी. दिल्ली और मुंबई के लिए केवल एयर इंडिया व इंडिगो की 1-1 फ्लाइट ही मिलेगी. जोधपुर से दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, इंदौर, अहमदाबाद, बेलगाम, पुणे और जयपुर के लिए भी फ्लाइट उपलब्ध हैं.
अंधेरे में फ्लाइट संचालन की जल्द मिलेगी सुविधाएयरपोर्ट पर अंधेरे में फ्लाइट संचालन करने के लिए इन्सटुमेंट लैंडिंग सिस्टम और एयर फिल्ड लाइटिंग सिस्टम जैसीअत्याधुनिक और महंगी मशीनों की स्वीकृति प्राप्त कर आवश्कयता की पूर्ति की गई. तीन पार्किंग-बे को बढ़ाकर नौ पार्किंग-बे की स्वीकृति प्राप्त की गई. वर्ष 2022 में एयरपोर्ट विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए, जिसके अंतर्गत वर्तमान टर्मिनल भवन का विस्तार और एक नए टर्मिनल भवन का निर्माण होगा. विस्तार के उपरांत 12 विमान एक साथ खड़े होने की जगह होगी.
विकास को लगेंगे पंखजोधपुर एयरपोर्ट पर जहां पूर्व में एक भी नई फ्लाइट प्रस्तावित नहीं थी, वहीं वर्ष 2022 में विभिन्न स्थानों के लिए 17 डायरेक्ट फ्लाइट्स और अनगिनत इनडाइरेक्ट फ्लाइट्स आसानी से उपलब्ध हैं. एयरपोर्ट के इस नए स्वरूप से जोधपुर में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों, हैंडीक्राफ्ट व सभी दूसरे व्यापार, पेट्रोलियम रिफाइनरी, विधि, पर्यटन आदि क्षेत्रों व गतिविधियों में पंख लगेंगे.
इंटरनेशनल भी कर देना चाहिए घोषितएयरपोर्ट विस्तार के तेजी से बढ रहे कार्य के बीच जोधपुर के एनआरआई गोविंद दौलानी ने विस्तार के कार्य पर खुशी जताते हुए कहा कि जोधपुर एयरपोर्ट जो कि एक समय में इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ करता था जिसको एक बार फिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाए ताकि यहां आने वाले टूरिस्ट को इधर-उधर भटक कर जोधपुर नही पहुंचना पडे़.
अंग्रेजों के समय में भी जोधपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट रहा है तो आखिर अब इसका जब विकास विस्तार हो रहा है तो इसको इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी घोषित कर देना चाहिए. अभी हम विदेशों से किसी भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 से 2.30 में पहुंच जाते हैं. वहीं से हमें जोधपुर आने में काफी समय लग जाता है.
नए शेड्यूल के साथ जोधपुर से 9 शहरों से एयर कनेक्टिविटीनए शेड्यूल में जोधपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु, बेलगांव, जयपुर, पुणे, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट संचालित हो रही है. इंदौर, बैंगलुरू, जयपुर, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिए प्रतिदिन एक फ्लाइट संचालित हो रही है. बेलगांव के लिए सप्ताह में केवल चार दिन ही कनेक्टिविटी मिल पा रही है. नए शैड्यूल के तहत पुणे के लिए शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन एक फ्लाइट संचालित की जा रही है.
यह है फ्लाइट का समय और संचालन के दिनबैंगलुरू प्रतिदिन सुबह 9:15 सुबह 09:45 इंडिगोबैलगांव मंगल-गुरु-शनि-रवि सुबह 10:20 सुबह 10:45 स्टारदिल्ली प्रतिदिन सुबह 10:25 सुबह 11:55 इंडिगोअहमदाबाद प्रतिदिन सुबह 10:45 सुबह 11:05 इंडिगोमुंबई प्रतिदिन सुबह 11:05 सुबह 11:45 एयर इंडियाइंदौर प्रतिदिन दोपहर 12:15 दोपहर 12:40 इंडिगोपुणे प्रतिदिन(शनिवार छोडकर) दोपहर 01:25 दोपहर 01:55 इंडिगोमुंबई प्रतिदिन दोपहर 01:50 दोपहर 02:20 इंडिगोजयपुर प्रतिदिन सुबह 02:10 सुबह 02:40 इंडिगोदिल्ली प्रतिदिन दोपहर 02:20 दोपहर 03:00 एयर इंडियाहैदराबाद प्रतिदिन शाम 04:25 शाम 05:05 इंडिगो
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 14:37 IST