भीलवाड़ा में ‘जोधराज फाटक’ स्थायी रूप से बंद, नया अंडरपास शुरू, जाम से मिलेगी राहत

Last Updated:April 25, 2025, 08:28 IST
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि रेलवे प्रशासन की इस पहल से शहर के विकास में एक नया आयाम जुड़ गया है. अण्डरपास के निर्माण से शहर के यातायात को सुचारु रूप से चलाने में मदद मिलेगी और शहर के निवासियों को सुविधा…और पढ़ें
भीलवाड़ा की रेलवे जोधराज फाटक
भीलवाड़ा शहर और शहर के निकटवर्ती ग्रामीण एरिया के रहने वाले लोगों के लिए यह काम की खबर है अगर आप आने वाले दिनों में भीलवाड़ा शहर से जोधराज की और जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस रास्ते से गुजरने वाली रेलवे फाटक स्थाई रूप से बंद कर दी गई है और राहगीर नवनिर्मित अंडरपास से गुजर सकेंगे जिसके चलते अब कोई भी वाहन चालक इस फाटक को पर नहीं कर पाएगा.
भीलवाड़ा शहर में में रेलवे प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे शहर के यातायात में सुधार हुआ है अजमेर मंडल के भीलवाड़ा और मांडल स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 66 “जोधराज फाटक” पर एक अण्डरपास का निर्माण किया गया है. इस अण्डरपास के निर्माण के साथ ही यहां पर स्थित इस फाटक को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. आप भीलवाड़ा शहर वासियों को ट्रेन क्रॉसिंग के दौरान लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और बिना इंतजार किया ही.वह अपना सफर जारी रख सकते हैं.
रेलवे फाटक परमानेंट हुई बंदमुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि रेलवे प्रशासन की इस पहल से शहर के विकास में एक नया आयाम जुड़ गया है. अण्डरपास के निर्माण से शहर के यातायात को सुचारु रूप से चलाने में मदद मिलेगी और शहर के निवासियों को सुविधा होगी. इस प्रकार के विकास कार्यों से शहर की प्रगति में वृद्धि होती है. निवासियों के जीवन में सुधार आता है भीलवाड़ा के निवासियों ने रेलवे प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है. इससे शहर के यातायात में सुधार होगा और शहर की प्रगति में वृद्धि होगी. इस अण्डरपास के निर्माण से शहर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है और शहर के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा.
जाम की समस्या से मिलेगी निजात अब इस फाटक से गुजरने वाले वाहन और अन्य यातायात अण्डरपास से गुजर सकेंगे. जिससे शहर के यातायात में सुधार होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस अण्डरपास के निर्माण से न केवल यातायात की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि शहर के निवासियों को भी सुविधा होगी. इसके साथ ही ट्रेन क्रॉसिंग के दौरान फाटक बंद हो जाती थी और बाद में काफी समय तक वाहनों को इंतजार करना पड़ता था इस अंडरपास के बन जाने के कारण वाहनों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 08:28 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा में जोधराज फाटक स्थायी रूप से बंद,नया अंडरपास शुरू,जाम से मिलेगी राहत