Joe Biden assures people about their deposits after SVB collapse | Silicon Valley Bank के बंद होने पर अमरीकी राष्ट्रपति Joe Biden की प्रतिक्रिया, लोगों को दिया बड़ा आश्वासन
नई दिल्लीPublished: Mar 13, 2023 03:16:18 pm
Silicon Valley Bank Collapse: अमरीका में बैंकिंग संकट के चलते सिलिकॉन वैली बैंक अब बंद हो गया है। इस बैंक के बंद होने से दुनिया के कई देशों के निवेशकों में हलचल मच गई है। इस पूरे मामले पर हाल ही में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लोगों को बड़ा आश्वासन दिया है।
US President Joe Biden
कुछ दिन पहले ही अमरीका (United States of America) का एक बड़ा बैंक बैंकिंग संकट के चलते बंद हो गया था। इस बैंक का नाम सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank – SVB) था। बैंकिंग संकट के चलते अमरीका का यह बैंक दिवालिया हो गया और अमरीकी रेगुलेटर को इसे बंद करने का फैसला लेना पड़ा। सिलिकॉन वैली बैंक अमरीका के मुख्य बैंकों में से एक था और साथ ही देश का 16वां सबसे बड़ा बैंक भी। इसके बंद होने का असर अमरीका समेत दुनिया के कई देशों पर पड़ने वाला है। इस वजह से कई देशों के ऐसे लोग और कंपनियाँ जिनके फंड्स इस बैंक में हैं, में अव्यवस्थता फ़ैल गई है। हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।