Entertainment

एड शीरन का बेंगलुरु में बिना अनुमति के प्रदर्शन, पुलिस ने रोका

Last Updated:February 09, 2025, 15:09 IST

Ed Sheeran India Tour News: ब्रिटिश गायक एड शीरन इस वक्‍त इंडिया टूर पर हैं. उन्‍होंन चेन्नई में एआर रहमान के साथ गाना भी गाया. बेंगलुरु में बिना अनुमति के सड़क पर गाते हुए पुलिस ने उन्हें रोका. उनका वीडियो वाय…और पढ़ेंसड़कों पर माइक-गिटार लेकर उतरे ग्रैमी अवॉर्ड विनर एड शीरन, तभी पहुंची पुलिस

एन शीरन बेंगलुरु की सड़कों पर गाना गाने लगे. ()

नई दिल्‍ली. ब्रिटेन के मशहूर गायक एड शीरन इस वक्‍त इंडिया में हैं. हाल ही में उन्‍होंने चेन्‍नई में एआर रहमान के साथ मंच पर गाना गया. ग्रेमी अवॉर्ड विनर एड शीरन इसके बाद रविवार को बेंगलुरु पहुंचे, जहां वो सड़क किनारे माइक और गिटार लेकर उतर आए और गाना गाना लेगे. इतने बड़े सिंगर को इस तरह गाते देख वहां देखते ही देखते फैन्‍स की भीड़ इकट्ठी होने लगी. इसके बाद थोड़ी देर में वहां बेंगलुरु पुलिस भी आ धमकी. उन्‍होंने इस सिंगर का माइक और गिटार उठाकर यहां से जाने के लिए कहा. इस वक्‍त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है.

आज बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर अचानक कार्यक्रम करते समय बेंगलुरु पुलिस ने उन्‍हें रोक दिया. कहा गया कि एड शीरन के पास यहां किसी भी तरह का कांसर्ट करने की अनुमति नहीं थी. घटना के दौरान रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में शीरन को भीड़ से यह कहते हुए देखा जा सकता है कि हमारे पास यहां रहने की अनुमति है, लेकिन यह पुलिसकर्मी इसे बंद कर रहा है. शीरन अपने मैथमेटिक्स टूर के लिए भारत में हैं और रविवार को मदवारा में NICE ग्राउंड्स में होने वाले कांसर्ट में परफॉर्मेंस देंगे. देश भर के प्रशंसक रविवार को शाम 7 बजे से 11 बजे तक होने वाले दो बैक-टू-बैक कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

#BREAKING: Ed Sheeran gets unplugged by Bengaluru cops as he was performing on Church Street on Sunday morning. The cops, unaware of who he was, said prior permission was not taken to perform. pic.twitter.com/k7gpdGj9tu

— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 9, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj