REET cbi inquiry demand bjp | REET को लेकर राजस्थान विधानसभा में आज हुई ये चौंकाने वाली घटना

रीट को लेकर राजस्थान विधानसभा में बवाल कम होने का नाम ही ले रहा है।
जयपुर
Updated: February 15, 2022 06:53:57 pm
जयपुर। रीट को लेकर राजस्थान विधानसभा में बवाल कम होने का नाम ही ले रहा है। भाजपा इसकी सीबीआई जांच की मांग पर अड़ी हुई है और सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने नहीं दे रही है। आज सदन के अंदर और बाहर भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा और कई सवाल खड़े किए। प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने रीट पर बोलना शुरू किया तो स्पीकर सीपी जोशी ने मना कर दिया और इसके बाद भाजपा ने पूरे प्रश्नकाल के दौरान नारेबाजी और हंगामा किया। स्पीकर जोशी ने भाजपा विधायकों से ये अपील भी की कि वे प्रश्नकाल को होने दें और इसे बाधित ना करें। विरोध करना हैं, तो कोई दूसरा तरीका तलाश करें लेकिन भाजपा विधायक नहीं माने और शून्यकाल शुरु होते ही फिर से हंगामा करने लगे। बाद में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने सरकार पर हमले करते हुए सभी विधायकों के साथ आगे की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और सदन से बाहर चले गए।

Rajasthan assembly
धारीवाल बोले, आरएसएस ठगों का संघ—
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि वे भी सरकार की ओर से अपनी बात रखेंगे और उन्होंने विपक्ष पर हमले बोले। उन्होंने आरएसएस को लेकर कई बातें बोली। धारीवाल ने कहा कि आरएसएस ठगों का संगठन है। उसी से संबंधित ये सारे लोग हैं। ये सब लोग बदनाम संस्था के ये सदस्य हैं इसलिए ये दूसरों को भी बदनाम करना चाहते हैं। धारीवाल ने कहा कि सब निंबाराम के चेले हैं, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सवेक संघ के बारे में दुनिया जानती है, यह ठगों का संघ है। उन्होंने कहा कि इनका मकसद है कि रीट का यह मामला सीबीआई को चला जाए। सीबीआई केंद्र के कंट्रोल में है, वह यहां आकर बोर्ड और सरकारी दफ्तर सील कर दे ताकि 62 हजार शिक्षकों की भर्ती रुक जाए। इनका मुख्य मकसद यह है कि बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिले।धारीवाल ने कहा कि ये दिल्ली के इशारे पर सब कर रहे हैं। इनका खुद का दिमाग नहीं है, इनका उपर से खाली है, लेकिन दिल्ली के डायरेक्शन से सब कर रहे हैं। इससे पहले ही पेपर लीक की जांच कर रही पुलिस की ये तारीफ कर चुके हैं।एसओजी की जांच में कोई कमी हों तो बताएं।
अगली खबर