Joe Root and Jonny Bairstow were superflop in india vs england test series bazball backfired | IND vs ENG: ‘बैजबॉल’ कर गया बैकफायर, सीरीज में सुपरफ्लॉप रहे ये दो दिग्गज

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का बल्ला इस सीरीज में अबतक पूरी तरह से शांत है। इसकी बड़ी वजह ‘बैजबॉल’ है। ये खिलाड़ी जब नैचुरल क्रिकेट खेलते हैं तो जमकर रन बनाते हैं। लेकिन इस सीरीज में तेजी से रन बनाने की कोशिश में दोनों सुपरफ्लॉप रहे हैं।
बेयरस्टो ने अब तक 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में महज 98 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत मात्र 19.6 का रहा है। बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने ये रन 60.86 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 37 रन रहा है।
वहीं रूट की बात करें तो उनका नाम इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में लिया जाता है। लेकिन तेजी से रन बाने के चलते वे इस सीरीज में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं। रूट ने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में मात्र 14 के औसत से 70 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 59.82 का रहा है।
दोनों खियालड़ियों के करियर की बात करें तो जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 98 टेस्ट मैचों की 173 पारियों में 36.66 की औसत से 5902 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं रूट ने 138 टेस्ट मैचों की 252 पारियों में 49.51की शानदार औसत से 11486 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 60 अर्धशतक बनाए हैं। रूट इंग्लैंड के लिए 10 हज़ार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।