Sports

10 पारियों में 490 रन, 7 साल से टीम इंडिया से बाहर, फिर भी सेलेक्टर्स नहीं दे रहे वापसी का मौका

नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ चुके करुण नायर टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसके लिए वह घरेलू क्रिकेट से लेकर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. करुण का कहना है कि वह अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं. उनका कहना है कि वह बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं. क्योंकि उनका मानना है कि इससे वह एक स्थिति में फंस सकते हैं. करुण को भारत की तरफ से मैच खेले हुए 7 साल हो गए हैं. लेकिन उन्होंने पिछले एक साल में कुछ पुराना जलवा दिखाया है. इस बल्लेबाज ने इस दौरान विदर्भ और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशर की तरफ से कुछ उपयोगी पारियां खेली.

करुण नायर (Karun Nair) ने पीटीआई से कहा,‘आपको कड़ी मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. सब कुछ अगले मैच से जुड़ा होता है और मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं. क्योंकि कभी-कभी आप यह सोचकर फंस जाते हैं कि आगे क्या होने वाला है. मैंने पिछले एक साल में सभी प्रारूपों में काफी रन बनाए हैं. मैं हर मौके पर वही करने की कोशिश कर रहा हूं जो मैं पिछले एक साल से करता आ रहा हूं. मैं हर मौके को नए अवसर के रूप में देख रहा हूं.’

‘हम अब लखनऊ में हैं’, IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मेंटर बने जहीर खान, गंभीर की जगह लेंगे

Unbreakable Paralympic Records: 32 गोल्ड, 46 मेडल, पैरालंपिक का महारिकॉर्ड किसके नाम, जिसका टूटना नामुमकिन

काउंटी में इस सीजन 487 रन बनाएकरुण के करियर में सकारात्मक बदलाव का पहला संकेत तब मिला जब उन्हें 2023 की शुरुआत में नॉर्थम्पटनशर की तरफ से खेलने का मौका मिला. उन्होंने तब तीन मैच में 83 की औसत से 249 रन बनाए, जिसमें चैंपियन सरे के खिलाफ शतक भी शामिल था. इस साल उन्होंने काउंटी क्रिकेट में सात मैच में 49 के औसत से 487 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल है. बकौल करुण नायर‘हर कोई जानता है कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड में जाकर रन बनाना आसान नहीं होता है. इसलिए मैंने एक बल्लेबाज के रूप में खुद को समझने, रन बनाने के तरीके ढूंढने और खुद पर विश्वास करने के बारे में बहुत कुछ सीखा है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो मैंने इंग्लैंड में सीखी हैं.’

10 पारियों में 490 रन ठोक चुके हैंकरुण नायर इस समय महाराजा टी20 ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वह 10 पारियों में 490 रन बना चुके हैं. इस टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अभिनव मनोहर 10 पारियों में 507 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं.

Tags: Karun Nair, Team india

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 21:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj