जोस बटलर ने झन्नाटेदार शॉट जड़ तोड़ दिया सोलर पैनल, 104 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद, देखें वीडियो
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप सुपर 8 मैच में जोस बटलर की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत से मौजूदा चैंपियन इंग्लैड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. बटलर ने अमेरिका के खिलाफ 218.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कई छक्के भी लगाए. एक छक्का तो ऐसा था कि जिसने स्टेडियम में लगे सोलर पैनल को ही तोड़ दिया. बटलर ने यह शॉट सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर लगाया था.
तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर ने कमाल का शॉट खेला. उन्होंने तीसरी गेंद पर ऐसा शॉट लगाया जो स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी. जहां पर सोलर पैनल लगा हुआ था औऱ वह टूट गया. बता दें कि यह छक्का 104 मीटर का था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चौथी गेंद पर बटलर ने एक और छ्क्का जड़ा. यह छ्क्का बटलर ने एक हाथ ही लगाया था. जो दर्शकों के पास जाकर गिरी थी.
WI vs SA: हार के बाद भी खुश दिखे कैरेबियाई कप्तान, कहा- हम हार गए कोई बात नहीं, 12 महीने में हमनें…
Two massive hits from #JosButtler
The England captain has made his intentions clear
If chase the target in 18.4 overs or fewer, they will qualify for the semifinals.
Will they do it?
#USAvENG | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar (available only in… pic.twitter.com/N8l8PR3W0n
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 23, 2024