भक्तों का जोश, रेलवे की रफ्तार! जोधपुर से रामदेवरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें किस दिन दौड़ेगी पटरी पर

Last Updated:July 25, 2025, 09:50 IST
Jodhpur Railway News: बाबा रामदेव के महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने खास तैयारी की है. 1 अगस्त से जोधपुर-रामदेवरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो मेला अवधि में कुल 38 ट्रिप करेगी. यह सुविधा श्रद्धालुओं की यात्…और पढ़ेंजोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन
हाइलाइट्स
1 अगस्त से शुरू होगी जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल ट्रेन सेवारामदेवरा मेला अवधि में रेलवे करेगा 38 ट्रिप्स का संचालनश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कसी कमरJodhpur Railway News: लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति लोगों की गहरी आस्था और विश्वास के चलते देशभर से हजारों श्रद्धालु हर साल रामदेवरा स्थित मंदिर के दर्शन करने के लिए लंबी यात्रा करते हैं. इसी आस्था को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक विशेष पहल की है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस विशाल मेले में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक अहम कदम उठाया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर से रामदेवरा तक विशेष रेलसेवा संचालित करने की घोषणा की है, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
रामदेवरा मेले के लिए रोजाना स्पेशल ट्रेन का संचालन जोधपुर से रामदेवरा तक रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेनउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि मेला अवधि के दौरान ट्रेन नंबर 04863 जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल का संचालन 1 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा. यह ट्रेन सुबह 4 बजे जोधपुर से रवाना होकर 7:45 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। यह सेवा कुल 38 ट्रिप के साथ चलेगी, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित होंगे.
वापसी में यह रहेगा रामदेवरा-जोधपुर ट्रेन का समयरामदेवरा से जोधपुर वापसी के लिए भी स्पेशल सेवावहीं वापसी के लिए ट्रेन नंबर 04864 रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल का संचालन भी 1 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा. यह ट्रेन सुबह 8:25 बजे रामदेवरा से रवाना होकर दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 10 डिब्बे होंगे, जिसमें 8 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं.
श्रद्धालुओं को राहत, मेला दर्शन होगा सुगमरेलवे की इस पहल से मेला क्षेत्र में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. विशेष ट्रेन से भीड़ नियंत्रित होगी और जोधपुर, बीकानेर, नागौर, पाली सहित अन्य जिलों से आने वाले भक्त समय पर रामदेवरा पहुंच सकेंगे.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homebusiness
भक्तों का जोश, रेलवे की रफ्तार! जोधपुर से रामदेवरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन