यहां है रेलवे की मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, एक दिन में होती है 14 टन बेडरोल की धुलाई, जानिए इसकी खासियत

जोधपुर: रेलवे यात्रियों को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता वाले बेडरोल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल ने इस दिशा में बड़ी पहल की है. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार, वातानुकूलित श्रेणी के कोचों में सभी बेडरोल हर उपयोग के बाद मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री में धुलाई और इस्त्री किए जाते हैं. यह प्रक्रिया यात्रियों की यात्रा को स्वच्छ, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से अपनाई गई है.
बढ़ाई गई क्षमताजोधपुर रेल मंडल में स्थापित मरुधरा मैकेनाइज्ड लॉन्ड्रियों की क्षमता में निरंतर वृद्धि की जा रही है. अक्टूबर 2023 में लॉन्ड्रियों की क्षमता 9 टन प्रतिदिन से बढ़ाकर 25 टन प्रतिदिन की गई. दिसंबर 2024 तक इसमें 4 टन प्रतिदिन की और वृद्धि की योजना है.
कंबलों की धुलाई में आई तेजी2010 में कंबलों की धुलाई हर तीन महीने में एक बार होती थी. अब यह अवधि घटाकर हर 30 दिन कर दी गई है. डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एसी कोच में प्रत्येक यात्री को दो चादरें दी जाती हैं, एक सीट के लिए और दूसरी कंबल कवर के रूप में. इसके अलावा, एसी कोच का तापमान 24 डिग्री रखा जाता है ताकि कंबल की आवश्यकता कम हो.
शिकायतों में आई भारी कमीमंडल में गंदे या अनुपलब्ध बेडरोल से संबंधित शिकायतों में उल्लेखनीय कमी आई है. 2023-24 में 785 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जबकि अप्रैल-नवंबर 2024 के बीच यह संख्या घटकर केवल 94 रह गई.
गुणवत्ता का विशेष ध्यानवरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अमित स्वामी ने बताया कि बेडरोल की धुलाई में उच्च गुणवत्ता वाले सफाई उत्पादों का इस्तेमाल होता है. लॉन्ड्रियों में सफाई प्रक्रिया की सीसीटीवी और स्टाफ द्वारा निगरानी की जाती है. धुले हुए कपड़ों की सफेदी जांचने के लिए व्हाइटोमीटर का उपयोग किया जाता है.
24 घंटे की निगरानी व्यवस्थाअपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि बेडरोल से संबंधित शिकायतों की निगरानी के लिए मंडल स्तर पर 24 घंटे कार्यरत वार रूम स्थापित किए गए हैं. यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे कृतसंकल्प है.
यात्रियों से अपीलरेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे बेडरोल का उपयोग सावधानी से करें और इसे गंदा करने से बचें. “स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत” मिशन में सहयोग देकर रेलवे की इस पहल को सफल बनाएं.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 11:43 IST