Judge Humayun Dilawar who convicted Imran Khan went to London | इमरान खान को जेल की सज़ा देकर जज परिवार समेत चला गया लंदन, जानिए वजह

जयपुरPublished: Aug 09, 2023 04:19:43 pm
Update On Judge Who Convicted Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कुछ दिन पहले ही तोशाखाना मामले में सज़ा सुनाई गई है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इमरान को एक निचली अदालत में सज़ा सुनाई गई है। हाल ही में इमरान को सज़ा सुनाने वाले जज के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
Humayun Dilawar and Imran Khan
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को कुछ दिन पहले ही तोशाखाना मामले में दोषी करार देते हुए सज़ा सुनाई गई है। इस मामले में इमरान को 3 साल की जेल और 5 साल चुनाव लड़ने पर बैन की सज़ा भी मिली हैं। साथ ही इमरान पर 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और अगर इमरान इसका भुगतान नहीं करते तो उनकी जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाया का सकता है। दोषी करार दिए जाने के बाद ही इमरान को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। इमरान को इस समय अटक जेल में कैद रखा गया है। इमरान को निचली अदालत ने सज़ा सुनाई थी और सज़ा सुनाने के बाद ही ऐसा करने वाला जज भी चर्चा में आ गया। इमरान को सज़ा सुनाने वाले जज का नाम हुमायूं दिलावर है। हाल ही में हुमायूं के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आई है।