judge sir i am alive up 11 years old boy tells supreme court during his murder hearing | ‘मैं जिंदा हूं…’, अपनी ही मर्डर के केस में 11 साल के लड़के ने सुप्रीम कोर्ट में दी गवाही
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से पुलिस का बेहद हैरान करने कारनामा सामने आया है।
पुलिस नाम सुनकर ही मन में आता है कि ये कानून के रक्षक हैं, इन पर लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन कभी-कभी ये लोगों को जबरन जुर्म कुबूल करवाकर बेगुनाहों को अपराधी भी बना देते हैं। ठीक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से आया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 11 साल के बच्चे की हत्या के खिलाफ उसके नाना और मामाओं पर सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के बीच में ही ‘मृत’ बच्चा सुप्रीम कोर्ट में पेश हुआ और जज के सामने गवाही देते हुए कहा कि जज साहब मैं जिंदा हूं। 11 वर्षीय लड़का यहीं नहीं रुका, इसके बाद उसने अपने पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके नाना और मामा को फंसाने के लिए उसकी हत्या के झूठे मामले में आरोपी बना दिया था। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दर्ज मामला के खिलाफ आरोपियों की दाखिल याचिका को स्वीकार कर लिया है और बताया कि अब इस मामले की सुनवाई जनवरी से होगी।