04:58 मिनट का वो सुपरहिट गाना, जूही चावला ने बताए जवां लड़कियों के अरमान, धड़क उठे दिल

Bollywood Romantic Song : 90 का दशक मेलोडियस एवरग्रीन सॉन्ग के लिए जाता है. 90 के दशक के गाने आज भी सुनने में इतने कर्णप्रिय लगते हैं कि इनकी-इनकी एक-एक लाइन दिल को छू जाती है. कई गाने तो ऐसे लगते हैं जैसे उन्हें दिल के जज्बात बयां कर रहे हो. जूही चावला ने जवां लड़कियों के दिल के अरमान आहें भरते हुए बताते थे. ‘मुझसे मुहब्बत का इजहार करता, काश! कोई लड़का मुझे प्यार करता’ आज भी इस गाने को सुनकर जवां दिल धड़कने लगते हैं. मन हसीन प्यार के सपने संजोते हुए ख्यालों में खो जाता है. ‘हम हैं राही प्यार के’ फिल्म का यह गाना था. इस मूवी को 23 जुलाई 1993 को रिलीज किया गया था. आमिर खान लीड रोल में थे. इस फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रवण ने दिया था. गीतकार समीर थे. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूसर आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन थे. कहानी महेश भट्ट ने कजिन रॉबिन भट्ट ने लिखी थी. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे. फिल्म का एक और गाना ‘घूंघट की आड़ से दिलवर का, दीदार अधूरा रहता है’ भी पॉप्युलर हुआ था. फिल्म भी हिट रही थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
04:58 मिनट का वो सुपरहिट गाना, जूही चावला ने बताए जवां लड़कियों के अरमान



