Entertainment
जूही चावला का 32 साल पुराना रोमांटिक गाना, जो बना हर तड़पते आशिक की जुबा, आज भी है नाई से ऑटोवालों तक का फेवरेट

कुछ गाने ऐसे होता हैं, जिनको सालों बाद भी काफी पसंद किया जाता है. जूही चावला का 90s का एक रोमांटिक गाना भी इसी लिस्ट में है. 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का गाना ‘मुझसे मोहब्बत का इजहार करती…’ आज भी 90 के दशक की सबसे प्यारी रोमांटिक धुनों में गिना जाता है. आमिर खान और जूही चावला की सादगी, उनकी मनमोहक केमिस्ट्री इस गीत ने प्रेम की मासूमियत को बेहद खूबसूरती से परिभाषित किया. कुमार सानू-अलका याग्निक की जादुई आवाज़ें मिलकर एक क्लासिक बनाया दिया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
32 साल पुराना जूही चावला का रोमांटिक गाना, जो बना हर तड़पते आशिक की जुबा



