गैंगस्टर लाला मामले में कूदना एजाज खान को पड़ा भारी, भड़काऊ वीडियो डालते ही बढ़ीं मुश्किलें, मांगनी पड़ी माफी

Last Updated:November 17, 2025, 12:01 IST
एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत पर भ्रामक वीडियो शेयर किया, पुलिस ने पूछताछ कर फोन जब्त किया. एजाज ने माफी मांगी, IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ.
ख़बरें फटाफट

एक्टर एजाज खान एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार मामला है भ्रामक वीडियो शेयर करने का. उन्होंने गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बारे में एक भ्रामक वीडियो शेयर किया था. इस मामले में उनके भड़काऊ पोस्ट को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई. अब एजाज खान ने इस मिसलीडिंग वीडियो को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. शनिवार को इंदौर में एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया के सामने वह पेश हुए, जहां उन्होंने अपना मोबाइल फोन जमा किया और उनसे पूछताछ भी हुई.
पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के तुरंत बाद एजाज खान ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कई निराधार दावे किए जिस वजह से सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकती थी. ऐसे भड़काऊ पोस्ट को लेकर पुलिस ने एजाज खान से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज करने के बाद उनका फोन जब्त कर लिया.
एजाज खान ने क्या कहा थाभड़काऊ वीडियो में एजाज खान ने कहा था कि लाला डूब नहीं सकता क्योंकि वह एक स्किल्ड स्वीमर था. उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना गैंगस्टर के धर्म से जुड़ी थी, जिसे अधिकारियों ने गलत बताकर खारिज कर दिया.
एजाज ने मांगी माफीएजाज खान के गलत दावे और भड़काने वाले पोस्ट को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई. उनसे एक माफीनामा भी दर्ज करवाया गया. एजाज खान ने अपने बयान में कहा, “मुझे गलतफहमी हो गई थी. जब मुझे सही चीज का पता चला, तो मैंने इंस्टाग्राम पर माफीनामा डाल दिया था और सब जगह चीजें साफ साफ कर दी थी. मैंने वीडियो भी डिलीट कर दिया था. मैं कानून का सम्मान करता हूं, और आज यहां आया हूं, मैंने अपना मोबाइल भी जमा कर दिया, और बाकी सारी डिटेल्स जो मांगी गई थीं, वो सारी दे दी थीं.”
मामला भी हुआ दर्जउन्होंने कहा कि उनका लाला के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है और उन्होंने केवल प्रभावशाली लोगों से मिले मैसेज का जवाब दिया था जिसकी वजह से ये सब गलतफहमी पैदा हुई. वहीं अधिकारियों के अनुसार, वीडियो से अशांति भड़कने की संभावना थी. एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 223, 196 और 353(1)(बी)(जी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 17, 2025, 12:01 IST
homeentertainment
गैंगस्टर लाला मामले में कूदना एजाज खान को पड़ा भारी, भड़काऊ वीडियो डाला था



