Jungle jalebi benefits boost immunity good for diabetics by endocrinologist diabetologist sachin chittawar of bhopal madras thorn ke fayde

हाइलाइट्स
जंगल जलेबी का पेड़ कांटेदार झाड़ियों की तरह होता है.
इसे मद्रास थॉर्न भी कहा जाता है.
जंगल जलेबी फल इम्यूनिटी को बूस्ट करता है.
Jungle Jalebi Benefits: आप जलेबी तो खूब खाते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने जंगल जलेबी खाया है या फिर इसका नाम भी सुना है? दरअसल, जंगल जलेबी एक प्रकार का फल है. यदि अब तक नहीं चखा है इसका स्वाद तो एक बार जरूर खाकर देखें. यह फल ना सिर्फ स्वाद में मीठा होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. जंगल जलेबी का पेड़ कांटेदार झाड़ियों की तरह होता है. देखने में यह फल जलेबी की तरह टेढ़ा-मेढ़ा होता है, शायद इसलिए इसे जंगल जलेबी कहा जाता है.
इसे मद्रास थॉर्न (Madras thorn) भी कहते हैं. मुंह में डालते ही जंगल जलेबी घुल जाती है और मीठा, कैसला स्वाद देती है. मूल रूप से ये फल मेक्सिको का है. हाल ही में भोपाल के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, डायबिटोलॉजिस्ट और हॉर्मोन डिजीज स्पेशलिस्ट डॉ. सचिन चित्तावार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने जंगल जलेबी में मौजूद पोषक तत्वों और इसके फायदों के बारे में जिक्र किया है. आइए जानते हैं, जंगल जलेबी के सेवन से सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
जंगल जलेबी में मौजूद पोषक तत्व
डॉ. सचिन चित्तावार के अनुसार, जंगल जलेबी कई पोषक तत्वों से भरपूर फल है. इसमें विटामिन सी, प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, पोटैशियम, फॉस्फॉरस, आयरन, थायमिन, राइबोफ्लेविन जैसे कई तरह के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
जंगल जलेबी खाने के फायदे
-चूंकि, इसमें विटामिन सी की मात्रा बहुत अधिक होती है, इसलिए यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करती है. इम्यूनिटी बूस्ट होने से आप कई तरह के रोगों, इंफेक्शन से बचे रह सकते हैं. विटामिन सी एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट की तरह शरीर में एक्ट करता है, जिससे शरीर की क्षमता कई तरह के नुकसानदायक फ्री रैडिकल्स से लड़ने के खिलाफ बढ़ जाती है. यदि आपको कहीं भी जंगल जलेबी दिखे तो इसे जरूर खरीद लें और इसका सेवन करें.
इसे भी पढ़ें: नारियल पानी पिएंगे तो नहीं बढ़ेगी ब्लड शुगर, किडनी स्टोन का रिस्क भी होगा कम, गर्मियों में मिलेंगे 5 फायदे
-डायबिटीज के मरीजों के लिए भी जंगल जलेबी फल फायदेमंद है. यह शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकता है. इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं, जो शरीर को लाभ पहुंचाते हैं. जंगल जलेबी के फल से तैयार जूस का सेवन करना भी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसकी पत्तियों में एंटी-डायबिटिक प्रॉपर्टीज होती हैं. इसके अर्क का सेवन करना डायबिटीज में लाभ पहुंचा सकता है.
-पेट की सेहत को भी दुरुस्त रखती है जंगल जलेबी. इसके सेवन से पाचन शक्ति मजबूत होता है. पेट संबंधित कई रोगों से बचाव हो सकता है.
-जंगल जलेबी शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को भी बढ़ने से रोकती है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देती है. इससे आप दिल संबंधित बीमारियों जैसे हार्ट अटैक, स्ट्रोक आदि से बचे रह सकते हैं. इसमें पोटैशियम भी खूब होता है, इसलिए हार्ट के रोगियों के लिए यह फल फायदेमंद साबित हो सकता है.
-इस फल में आयरन भी पर्याप्त होता है, इसलिए जिन लोगों को आयरन की कमी होती है, उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए. इस तरह से आप एनीमिया की समस्या को दूर कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Healthy food, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 12:33 IST