बजरी माफिया और पुलिस में जंग, माफियाओं ने ‘घोड़े’ की तरह जंप कराया ट्रैक्टर को, हालात देख पीछे हटे पुलिसकर्मी

Last Updated:February 27, 2025, 16:27 IST
Dholpur News : धौलपुर में बजरी माफिया ने एक बार फिर से पुलिस पर हमला कर उसे पीछे हटने को मबजूर कर दिया. बजरी माफिया ने नाकाबंदी कर रही पुलिस पर पथराव कर दिया. हालांकि पुलिस ने लाठियों के दम पर उनको रोकने का प्र…और पढ़ें
बजरी माफिया पर लाठियां बरसाते पुलिसकर्मी.
हाइलाइट्स
धौलपुर में पुलिस और बजरी माफिया के बीच टकराव हुआ.बजरी माफिया ने पुलिस पर पथराव कर ट्रैक्टर ट्रॉली भगाई.पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए.
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले में एक बार फिर से पुलिस और बजरी माफिया के बीच टकराव हो गया. टकराव के दौरान बजरी माफिया ने पुलिस पर पथराव कर दिया. बाद में अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर फरार हो गए. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस फरार हुए बजरी माफियाओं की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. धौलपुर में पहले भी कई बार बजरी माफिया और पुलिस आमने सामने हो चुके हैं.
पुलिस के अनुसार इस बार पुलिस और बजरी माफिया में यह टकराव एनएच 44 सागरपाडा चेक पोस्ट पर बुधवार शाम को हुआ. उस समय ने पुलिस ने बजरी माफिया को रोकने के लिए नाकाबंदी कर रखी थी. उसी दौरान मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर्स ट्रॉली को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. यह देखकर बजरी माफिया गुस्सा गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से पुलिसकर्मी घबरा गए.
पुलिस और माफिया में हुई लाठी भाटा जंगकोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान बजरी माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों और आरएसी के जवानों ने लाठियों से माफियाओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पथराव कर दिया. बाद में आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली को बैक कर तेज गति से मध्य प्रदेश की तरफ भाग निकले. पुलिस ने काफी दूरी तक उनका पीछा भी किया. लेकिन एक्सीडेंट और संभावित अनहोनी को देखते हुए उन्हें पीछे हटना पड़ा.
आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैंपुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस ने अपने तमाम संसाधन झौंक रखे हैं. लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग पाई है. गनीमत रही कि इस पथराव में कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 16:27 IST
homerajasthan
बजरी माफिया और पुलिस में जंग, माफियाओं ने ‘घोड़े’ की तरह जंप कराया ट्रैक्टर को