Sports
Junior Hockey world Cup 2023: Indian team finished ninth after defeating USA in shoot-off | Junior Hockey world Cup 2023: शूट-ऑफ में USA को हराकर नौवें स्थान पर रही भारतीय टीम

नई दिल्लीPublished: Dec 10, 2023 06:01:46 pm
विशेष रूप से इस प्रतियोगिता में भारत ने जीत से टूर्नामेंट में 9वां स्थान हासिल किया। भारत ने शुरुआत में दबदबा बनाए रखा। अमेरिका पर लगातार दबाव डाला और कई बार उनकी रक्षा में सेंध लगाई। पहले पेनल्टी कॉर्नर पर मंजू चोर्सिया (11′) के सटीक गोल ने भारत को बढ़त दिला दी।
Junior Hockey world Cup 2023: भारतीय जूनियर महिलाओं ने एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2023 के एक रोमांचक मैच में लचीलापन दिखाया और रोमांचक पेनल्टी शूटआउट के बाद सडन डेथ में संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की। इससे पहले निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबरी पर था।