Jupiter Transit In Libra 2022: Guru Gochar 2022 Effect On Tula Rashi | Guru Gochar 2022: बृहस्पति गोचर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे तुला राशि के लोगों के लिए हैं अपार संभावनाएं

बृहस्पति गोचर 2022: तुला
आपकी शिक्षा, व्यापार, वैवाहिक जीवन से जुड़े सभी शुभ कार्यों के लिए जिम्मेदार बृहस्पति ग्रह इस वर्ष 13 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर मकर से मीन राशि में गोचर करेगा। तो आइए जानते हैं कि इस बृहस्पति गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है…
नई दिल्ली
Updated: April 08, 2022 02:43:39 pm
बृहस्पति गोचर 2022: तुला
गुरु गोचर के दौरान तुला राशि के वे लोग जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह समय अनुकूल हो सकता है, क्योंकि इस दौरान उन छात्रों की एकाग्रता बेहतर हो सकती है। किसी भी कठिन से कठिन परीक्षा में बैठने के लिए उनके हौसले में भी वृद्धि होने की संभावना है।

Guru Gochar 2022: बृहस्पति गोचर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे तुला राशि के लोगों के लिए हैं अपार संभावनाएं
इसके अलावा इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आपको पेट या लिवर से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार तुला राशि की वे महिलाएं जो अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहती हैं, यह समय उनके गर्भधारण के लिए अनुकूल होने की काफी संभावनाएं हैं।
वहीं अप्रैल महीने के अंत में गुरु ग्रह के अपनी स्वराशि के छठे भाव में गोचर करने के कारण ये समय उन तुला राशि के लोगों के लिए अनुकूल होने की संभावना है जो प्रशासनिक नौकरी, कानून और चार्टर्ड अकाउंटेंट के क्षेत्र से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। हो सकता है कि इस दौरान आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करके अपने लिए उचित नौकरी ढूंढ लें।
इसके अलावा गुरु गोचर की इस अवधि में फ्रेशर्स भी अपनी मनचाही नौकरी पाने में सफल हो सकते हैं। जो लोग पहले से ही नौकरी कर रहे हैं उन्हें अपने कार्यस्थल पर प्रमोशन के साथ वेतन वृद्धि मिल सकती है। ऐसे में आपके अच्छे काम के लिए आपके उच्चाधिकारी आपकी सराहना भी कर सकते हैं। साथ ही तुला राशि के उन लोगों को सलाह दी जाती है जो किसी पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं, वे इस दौरान अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें।
उपाय: हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा और व्रत करना फलदायी होगा।
व्यापार और यात्रा की दृष्टि से गुरु गोचर की ये अवधि कन्या राशि वालों के लिए है बहुत लाभदायक
अगली खबर