Rajasthan
Jurisdiction of police district Khairthal and Bhiwadi will be fixed | पुलिस जिला खैरथल एवं भिवाड़ी के क्षेत्राधिकार होंगे निर्धारित, गहलोत ने दी मंजूरी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवीन जिले खैरथल-तिजारा में पुलिस जिला खैरथल और पुलिस जिला भिवाड़ी के कार्य क्षेत्राधिकार की अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवीन जिले खैरथल-तिजारा में पुलिस जिला खैरथल और पुलिस जिला भिवाड़ी के कार्य क्षेत्राधिकार की अधिसूचना के प्रारूप का अनुमोदन किया है। पुलिस जिला खैरथल में पुलिस सर्किल किशनगढ़ बास के तहत किशनगढ़ बास, कोट कासिम, खैरथल, ततारपुर और मुण्डावर पुलिस थाने के क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं। साथ ही पुलिस जिला भिवाड़ी में दो पुलिस सर्किल भिवाड़ी और तिजारा होंगे। पुलिस सर्किल भिवाड़ी में पुलिस थाना भिवाड़ी, भिवाड़ी फेज तृतीय, चौपानकी और महिला थाने को शामिल किया गया है। वहीं, पुलिस सर्किल तिजारा के कार्यक्षेत्र में तिजारा, शेखपुर अहीर, टपूकड़ा और खुशखेड़ा पुलिस थाने शामिल किए गए हैं।
40 प्राथमिक विद्यालय क्रमोन्नत