‘बस 60ml अपने खाने…’, 14 साल की उम्र में लगी दारू की लत, छुड़ाने के लिए किया कोर्स, सुपरस्टार की नहीं गई आदत

Last Updated:November 06, 2025, 17:44 IST
इस सुपरस्टार ने 1991 में बॉलीवुड डेब्यू क किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसने एक्शन और कॉमेडी दोनों तरह की फिल्मों में काम किया है. इतना ही सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में भी इस हीरो का कोई सानी नहीं है. यह प्रतिभाशाली कलाकार अब 56 को चुका है. क्या आप इसे पहचानते हैं?

हाथ में टाइगर के बच्चे को पकड़े हुए इस लड़के ब्लॉकबस्टर कॉमेडी, एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्में दी हैं. यह पर्दे पर जितने संयमित और गंभीर दिखते हैं, रियल लाइफ में भी उतने ही डिसिप्लीन और अलर्ट रहते हैं. लेकिन जब छोटे थे, तो दोस्तों के कहने पर शराब पी और बाद में इसकी लत पाल बैठे.

सुपरस्टार 56 साल को चुका है, लेकिन शराब अभी तक नहीं छूटी है. हालांकि अब शराब को कंट्रोल करके पीता है. इस स्टार ने अपने दोस्तों के कहने पर 14 साल की उम्र में शराब पीना शुरू किया. यह स्टार और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन हैं.

अजय देवगन ने हाल में रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, “शुरुआत में मैंने बस इसे आजमाया, लेकिन फिर यह एक रूटीन बन गया. मैंने कई बार छोड़ने की कोशिश की, लेकिन यह आसान नहीं था.”

अजय देवग ने कबूल किया, “मैं इसे छुपाता नहीं हूं. मैं बहुत पीता था. लेकिन एक समय ऐसा आया जब मुझे लगा कि इसे रोकना जरूरी है.” दारू पर कंट्रोल पाने के लिए, अजय ने एक वेलनेस स्पा जॉइन किया जहां उन्होंने शराब को पूरी तरह से छोड़ने का फैसला किया और इससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई.

आज, अजय खुद को सिर्फ 30 मिली प्रीमियम माल्ट तक सीमित रखते हैं, नशे के लिए नहीं बल्कि एक लंबे दिन के बाद आराम करने के लिए. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अब भी कभी-कभार 60ml से ज्यादा शराब नहीं पीते.

अजय देवगन ने कहा, “अब, यह मेरे लिए पीना भी नहीं है. यह एक रूटीन है जो आपको शांति और आराम देती है. बस 30ml अपने खाने के साथ, शायद दो पेग 30ml के, लेकिन मैंने कभी इससे

अजय देवगन ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि माल्ट्स पर स्विच करने से पहले वह वोडका पसंद करते थे. अजय ने शराब को लेकर कहा कि अगर शराब से खुश नहीं मिलती है, तो बिल्कुल भी नहीं पीनी चाहिए. वे लोग जो शराब पीने के बाद अग्रेसिव या नशे में हो जाते हैं, असहनीय हैं.

<br />बात करें अजय देवगन के वर्कफ्रंट की, तो उन्होंने ‘ओंकारा’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘दृश्यम’, ‘गोलमाल फ्रेंचाइजी’, ‘युवा’, ‘राजनीति’ और सिंघम जैसी फिल्मों में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन दिए हैं. वह अब ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘धमाल 4’, ‘दृश्यम 3’, ‘गोलमाल 5’ और ‘रेंजर’ में नजर आएंगे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 06, 2025, 17:44 IST
homeentertainment
‘बस 60ml खाने…’, 14 की उम्र में लगी दारू की लत, सुपरस्टार की नहीं गई आदत



