Entertainment
laapataa ladies releasing date kiran rao and film cast dance with fans | ‘लापता लेडीज’ की हीरोइनों ने फैंस के साथ किया जबरदस्त डांस मूव्स, देखें वायरल वीडियो

फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है। हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जयपुर के क्रिस्टल पाम मॉल में हुई, जहां फिल्म की हीरोइनों ने फैंस के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए जबरदस्त ठुमके भी लगाएं।
फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन किरण राव (Kiran Rao) ने किया है और इसमें स्पर्श श्रीवास्तव (Sparsh Shrivastava), रवि किशन (Ravi Kishan), नितांशी गोयल (Nitanshi Goel) और प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
हाल ही में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जयपुर के क्रिस्टल पाम मॉल में हुई, जहां फिल्म की हीरोइनों ने फैंस के साथ ढेर सारी मस्ती करते हुए जबरदस्त ठुमके भी लगाएं। एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल ने लापता लेडीज के सॉन्ग ‘डाउटवा’ पर डांस किया। उन्हें डांस करता देख फैंस भी सिनेमा हॉल में भी अपनी-अपनी जगह पर ठुमके लगाने लगे।