शादी के 3 माह बाद ही बलमा ने दिखा दिए रंग, लड़की ने भी झट दूसरे से लगा लिया दिल और कहा- ‘तू प्यार का सागर है’
चूरू. शादी दो दिलों के मेल का नाम है. एक दूसरे के प्रति प्यार इसे मजबूत करता है. अगर दिल ही ना मिले तो उस शादी का कोई मतलब ही नहीं रह जाता है. वह सिर्फ समझौता बनकर रह जाता है. उसके परिणाम भी काफी घातक होते हैं. मजबूरी में जोड़े गए संबंध कुछ समय बाद आखिरकार दम तोड़ ही देते हैं. इससे दो इंसान ही नहीं बल्कि दो परिवार बिखराव के कगार पर आ जाते हैं. ऐसे हालात में पति और पत्नी अपने किसी नए साथी की तलाश में रहते हैं.
कुछ इसी तरह की कहानी है चूरू की 20 साल की लड़की निशा भार्गव की. चूरू के वार्ड नंबर 35 निवासी निशा की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत जबरन उसकी भाभी के 32 साल के भाई के साथ कर दी गई. उसे यह रिश्ता कतई पसंद नहीं था लेकिन परिजनों के आगे उसकी एक नहीं चली. 10वीं पास निशा की शादी 6 फरवरी 2024 को बीकानेर जिले में कर दी गई. शादी हो तो गई लेकिन यह कुछ ही महीनों में दम तोड़ गई.
चार पांच महीने में ही बिखर गई शादीशादी के कुछ दिनों बाद ही निशा के जबरिया पति ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. पति शराब पीकर उससे मारपीट करने लगा था. वह बेरोजगार था. कुछ भी कमाता धमाता नहीं था. लिहाजा आए दिन की कलह शुरू हो गई. सात जन्मों के लिए बांधी गई सात फेरों की गांठें चार पांच महीने में ही खुल गई. निशा ने पति की हरकतों से आहत होकर ससुराल छोड़ दिया. वह करीब छह महीने पहले अपने पीहर वापस आ गई.
पति के व्यवहार ने तोड़ दिया तो संदीप की याद आईरिश्तों की डोर लगभग टूटने के बाद उसे अपने पुराने परिचित संदीप रेगर की याद आने लगी. संदीप आठवीं पास है और वह इलेक्ट्रिशियन है. संदीप चूरू का ही रहने वाला है. निशा से उसकी जान पहचान इंस्टाग्राम पर शादी से तीन चार महीने पहले हुई थी. शादी के बाद में निशा ने संदीप से बात करनी बंद कर थी. लेकिन पति के व्यवहार ने उसे इतना तोड़ दिया कि वह फिर से इंस्टाग्राम के जरिये संदीप से बातचीत करने लगी.
दोनों अब लिव इन रिलेशन में आ गए हैंधीरे-धीरे दोनों नजदीक आ गए. निशा को संदीप अच्छा लगने लगा तो उसने उसे अपने मन की बात कह दी. संदीप भी निशा को चाहने लग गया था. लिहाजा उसने भी हामी भर दी. दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया. चूंकि निशा का तलाक नहीं हुआ है लिहाजा कानूनन वे शादी नहीं कर सकते. इसलिए दोनों अब लिव इन रिलेशन में आ गए हैं. लेकिन एक बार फिर से परिजन बैरी बन गए. अब परिवार वाले दोनों को सबक सिखाने की धमकियां दे रहे हैं. इससे घबराया यह प्रेमी जोड़ा अब पुलिस की शरण में पहुंचा है.
Tags: Love Aaj Kal, Love affair, Love marriage, Love Story, Wedding story
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 12:37 IST