निकाह से ठीक पहले दूल्हे के पिता ने बारात लाने से किया मना, होने वाली 23 साल की बहू का राज खोलकर उड़ा दिए होश
चूरू. चूरू की 23 साल की एक लड़की की दिल को दहला देने वाली कहानी सामने आई है. इस लड़की के निकाह वाले दिन दूल्हे के पिता ने बारात लाने से मना कर दिया. दूल्हे के पिता ने दुल्हन के दादा को इसके पीछे जो कारण बताया उससे उनके सपने टूट गए. पूरा परिवार सदमे में आ गया. दूल्हे के पिता ने बताया कि आपकी पोती का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है. उसका गंदा वीडियो हमारे पास आया है. लिहाजा अब यह शादी नहीं होगी.
जानकारी के अनुसार रेप और ब्लैकमेलिंग का यह पूरा मामला गुजरात के सूरत में हुआ है. पीड़िता चूरू और आरोपी सीकर जिले का रहने वाला है. इस संबंध में पीड़िता के दादा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में बताया कि उसका बेटा बहू और उसके बच्चे गुजरात के सूरत में रहते हैं. पिछले दिनों उसकी 23 साल की पोती की सगाई सीकर जिले में की गई थी. 10 नवंबर को उसका निकाह होना था. निकाह की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी.
घर पर हो रहा था बारात का इंतजारघर पर बारात का इंतजार हो रहा था. बारात आते ही निकाह किया जाना था. लेकिन जब बारात नहीं आई तो उसने दूल्हे के पिता को फोन कर पूछताछ की. इस पर उन्होंने कहा कि बारात नहीं आएगी. कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि आपकी पोती का हमारे पास एक अश्लील वायरल वीडियो आया है. यह सुनकर पीड़िता के बुजुर्ग दादा की दिल की धड़कनें बढ़ गई और उनके मुंह से कोई शब्द नहीं निकले.
पीड़िता की कहानी सुनकर परिवार के सभी सदस्य सदमे में आएपीड़िता के दादा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दूल्हे के पिता ने जो कुछ बताया उसके बारे में पोती से पूछताछ की. इस पर उसने अपनी आपबीती बताई. उसकी कहानी सुनकर परिवार के सभी सदस्य सदमे में आ गए. पीड़िता ने बताया कि सूरत में जब वह कॉलेज में पढ़ती थी तब जिशान नाम का युवक उसका पीछा करता था. उसने जबर्दस्ती उसके साथ जान पहचान बनाकर उसके कुछ फोटो ले लिए. जिशान भी सीकर का रहने वाला है.
आरोपी अलग-अलग जगह ले जाकर गंदा काम करताबाद में उसकी फोटोज को गलत तरीके से मोडिफाई कर वायरल करने की धमकी थी. बाद में उसके बल पर जिशान उसे अलग-अलग जगह बुलाता था और उसके साथ रेप काम करता था. उसने उनकी भी फोटो ली और बाद में धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा. आरोपी उससे शादी करने का दबाव बनाता था. इसमें के माता-पिता और भाई भी उसका साथ देते थे. इस बीच उसकी सगाई हो गई और वह शादी के लिए अपने पैतृक घर आ गई. लेकिन जिशान ने उसका पीछा नहीं छोड़ा.
आरोपी पीड़िता को देता था धमकीवह उसे फोन करके बार-बार धमकी देता था कि शादी तो तेरी मेरे साथ ही होगी. मैं तेरी दूसरी जगह शादी होने ही नहीं दूंगा. बाद में जिशान ने उसका एक अश्लील वीडियो उसके ससुराल वालों को भेज दिया. वीडियो देखने के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया. मामला गुजरात का होने के कारण चूरू पुलिस ने उसकी जीरो नंबर एफआईआर काटकर सूरत भेज दी है.
Tags: Big news, Crime News, Wedding Ceremony
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 13:06 IST