Changes in decisions of the Syndicate, Governor started investigation | सिंडिकेट के निर्णयों में फेरबदल, राज्यपाल ने शुरू कराई जांच

जयपुरPublished: Sep 07, 2023 01:22:09 pm
कमेटी पांच दिन में मामले की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपेगी
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट बैठक के निर्णयों में फेरबदल के मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने जांच समिति का गठन किया है। कमेटी पंडित दीनदयाल यूनिवर्सिटी के कुलपति भागीरथ सिंह, जोधपुर जयनारायण व्यास विवि के पूर्व कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. अशोक कुमार को शामिल किया है। कमेटी पांच दिन में मामले की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपेगी।
वहीं, दूसरी ओर राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति का आठ सितंबर को कार्यकाल पूरा हो रहा है।
बता दें कि 28 जून 2023 को यूनिवर्सिटी में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई थी। सिंडिकेट के मिनिट्स में बदलाव करने को लेकर कुलपति ने नोटशीट चलाई थी। इसका विश्वविद्यालय के एफए और कार्यवाहक रजिस्ट्रार रामसुख जाटोलिया ने विरोध कर दिया था। जाटोलिया ने संशोधन को नियम विरूद्ध बताया। इतना ही नहीं, यूनिवर्सिटी ने बेवसाइट से मिनिट्स भी हटवा दिए थे। राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से इस मामले को प्रकाशित किया था। इसके बाद राज्यपाल को इस प्रकरण भी शिकायत की भी पहुंची थी।