‘ये सोचिए कि मैं जिनके साथ…’, साल 1979 की सुपरहिट फिल्म, रेखा ने अमिताभ बच्चन को लेकर कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली. रेखा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सदाबहार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर में सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. 70 दशक में उनकी अमिताभ बच्चन के साथ ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री चर्चा में रही. हाल ही में रेखा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचीं, जहां पर उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. फिल्म ‘सुहाग’ में दोनों सितारों ने साथ काम किया था. फिल्म का गाना ‘ओ शेरोंवाली’ काफी चर्चा में रहा.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में एक फैन ने रेखा से पूछा- ‘आपने सुहाग फिल्म में आपने बहुत अच्छा डांडिया खेला था. आप साउथ इंडियन होकर भी गुजराती डांडिया बहुत अच्छा खेलती हैं. ऐसा लग ही नहीं रहा था कि आप गुजराती नहीं हैं. आपने ये सब कैसे किया.’ इसके जवाब में रेखा ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना जवाब दिया है. उनका कहना है कि बिग बी के सामने सबकुछ करना आसान हो जाता है.
रेखा ने दिया मजेदार जवाबरेखा ने फैन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘ये सोचिए कि मैं जिनके साथ मैं डांडिया खेल रही थी, वो क्या शख्स हैं अच्छा नहीं खेलूंगी तो क्या करूंगी. डांडिया खेलना आता हो फिर नहीं, लेकिन सामने जब ऐसा शख्स हो तो अंग-अंग थिरकने लगता है.’ इस बीच रेखा ने शो में खूब मस्ती की. कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर ने शाहरुख खान और सलमान खान की मिमिक्री करते हुए दिखे. जिनकी कॉमेडी देखकर रेखा हंसते-हंसते लोटपोट हो गईं.
साल 2020 की BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो पर भारी पड़ा था खलनायक, OTT पर मूवी ने काट दिया बवाल
साल 1979 में रिलीज हुई थी ‘सुहाग’बता दें कि 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुहाग’ का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. इस फिल्म में रेखा, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बाबी, अमजद खान, निरुपा रॉय, कादर खान, रंजीत और जीवन ने अहम किरदारों नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, ‘सुहाग’ साल 1979 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसके अलावा रेखा ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘सिलसिला’, ‘दो अनजाने’, ‘अलाप’, ‘खून पसीना’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment news., Kapil sharma
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 17:24 IST