बस तीन माह का इंतजार, इस Expressway से घटेगी दूरी, दिल्ली से एमपी, राजस्थान और गुजरात ट्रेन से पहले पहुंचेंगे
नई दिल्ली. दिल्ली से हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात की ओर जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. बस इन्हें तीन माह का इंतजार करना है, इसके बाद ट्रेन की तुलना में अपनी कार से एक्सप्रेसवे से जाना सुविधाजनक रहेगा. साथ ही, समय की भी बचत होगी. नेशनल अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का काम 94 फीसदी हो चुका है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किलोमीटर लंबा होगा, जो देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है. यह नौ फेज में बनाया जा रहा है. एनएचएआई के अनुसार पूरे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रससे का 78 फीसदी काम पूरा हो चुका है. वहीं दिल्ली से वड़ोदरा तक (845 किमी.) का काम 94 फीसदी पूरा हो चुका है और अगस्त तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह मई खत्म होने वाला है. अगस्त में काम पूरा हो जाएगा और इसके बाद संभावना है कि सितंबर तक इसे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा.
दिल्ली से एनसीआर के शहरों में घंटों नहीं मिनटों में पहुंचेंगे, इस वर्ष ये तीन एक्सप्रेस राह करेंगे आसान
एक्सप्रेसवे में यहां खोला जा चुका है ट्रैफिक
दिल्ली से दौसा सवाई माधोपुर 293 किमी. लंबा एक्सप्रसेव ट्रैफिक के लिए खोजा जा चुका है. वहीं, झलावर-रत्लाम-एमपी/ गुजरात बॉर्डर 245 किमी. एक्सप्रेसवे से संचालन शुरू हो चुका है. इसके अलावा सवाई माधोपर से झलावर से 159 किमी. और एमपी/गुजरात बॉर्डर से वड़ोदरा 148 किमी. दोनों फेज अगस्त में तैयार हो जाएंगे. इस तरह दिल्ली से वड़ोदरा तक एक्सप्रेसवे अगस्त में पूरा तैयार हो जाएगा.अभी तक दिल्ली और वड़ोदरा के बीच यात्रा का समय सड़क मार्ग से करीब 18 घंटे से ज्यादा है, लेकिन एक्सप्रेसवे से दिल्ली और गुजरात के बीच यात्रा का समय लगभग 10.5 घंटे हो जाएगा.
इन प्रमुख शहरों को राहत
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्य प्रदेश से होकर महाराष्ट्र तक जाएगा. इससे जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरे कनेक्टीविटी आसान हो जाएगी.
करीब 400 किमी. दूरी होगी कम
अभी दिल्ली से वड़ोदरा तक की रोड द्वारा करीब 1300 किमी. है. एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद दूरी 900 किमी. के करीब रह जाएगी. इस तरह करीब 350 किमी. दूरी कम हो जाएगी. वहीं ट्रेन से जाने में करीब 1100 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती है.
ट्रेन से जल्दी पहुंचेंगे
मौजूदा समय दिल्ली से वड़ोदरा तक ट्रेन से सफर तय करने में 14 घंटे से अधिक का समय लग जाता है. लेकिन एक्सप्रेसवे से दिल्ली वड़ोदरा तक अपने वाहन से करीब 9 घंटे में गतंव्य पहुंचा जा सकता है.
Tags: Express, Gujrat news, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 09:55 IST