Monsoon Come In Rajasthan 20 To 25 June 2021 Weather Update News – केरल में पहुंचा मानसून, राजस्थान में 20-25 जून के बीच पहुंचने की संभावना

प्रदेश में इस बार होगी औसत बारिश, प्री मानसून – 11 जिलों में धूल भरी आंधी व बरसात का अलर्ट
जया गुप्ता / जयपुर। दो दिन की देरी के बाद आखिरकार गुरुवार को मानसून ने केरल में प्रवेश कर लिया। मानसून भले ही केरल दो दिन की देरी से पहुंचा हो मगर अब आगे अपनी सामान्य रफ्तार से बढ़ेगा। राजस्थान की बात करें तो यहां भी तय समय पर मानसून के पहुंचने की उम्मीद है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून के आगे बढऩे की परिस्थितियां अनुकूल है। राजस्थान में तय समय पर यानी की 20 से 25 जून के बीच मानसून पहुंच सकता है। राजस्थान में दक्षिणी पूर्वी यानी की उदयपुर-कोटा संभाग के रास्ते मानसून आ सकता है। इस बार उत्तर पश्चिम भारत में औसत बारिश होगी। राजस्थान में इसी हिसाब से औसत बरसात होने की उम्मीद है। आकड़ों की बात करें तो पूरे मानसून सीजन में प्रदेश में औसत 415 मिमी बारिश होती है। इसमें 19 फीसदी की कमी या वृद्धि हो सकती है।
प्रदेश में प्री-मानसून बारिश होगी, आंधी भी चलेगी
प्रदेश में अब प्री-मानसून बारिश होगी और आंधी भी चलेगी। इसी कड़ी में गुरुवार को भी उदयपुर-बाड़मेर-चित्तौडग़ढ़ सहित कई अन्य जिलों में बारिश हुई। प्रदेश में गुरुवार को अधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस से कम रेकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान धौलपुर का 41.2 डिग्री सेल्सियस किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिन प्रदेश के 11 जिलों में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है साथ ही कहीं कहीं हल्की बरसात भी हो सकती है।
आगामी दो दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
4 और 5 जून – बांसवाड़ा, अलवर, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, कोटा के साथ बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर जिलों में कहीं कहीं पर धूल भरी आंधी चलने के साथ ही हल्की बरसात हो सकती है।