Justice Pratibha M Singh said that we work 14-15 hours, work-life balance is difficult | …जब महिला जज फट पड़ी और कहा- हमपर काम का बेहद प्रेशर, वर्क और फैमिली लाइफ में बैलेंस बिठाना हो रहा मुश्किल
नई दिल्लीPublished: Nov 28, 2023 09:13:53 am
जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने भारतीय जजों का दर्द बयां करते हुए कहा कि हम लोग रोजाना 14 से 15 घंटे काम करते हैं। ऐसी स्थिति में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बैठाना बहुत मुश्किल होता है।
दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने कहा है कि देश के जज रोजाना 14 से 15 घंटे काम करते हैं। इसके कारण उनकी जिंदगी में ‘वर्क-लाइफ बैलेंस’ जैसी कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि जज का पेशा ऐसा है कि वह खुद तमाम चीजें तो कुर्बान करते ही हैं, उनसे कहीं कहीं ज्यादा उनका परिवार त्याग करता है। तमाम चीजों से समझौता करना पड़ता है। बेंगलूरु में लॉ एशिया कांफ्रेंस के एक पैनल में जस्टिस प्रतिभा सिंह ने कहा कि अक्सर मीडिया में खबरें छपती हैं कि जजों को अपनी विंटर और समर वेकेशन में कटौती करनी चाहिए, ताकि लंबित मामले कम किए जा सकें।