National

Justice Yashwant Varma House Video, Burnt Cash Found Watch Here | जस्टिस वर्मा के घर में जले नोटों के बंडल! VIDEO जारी, SC ने पब्लिक की रिपोर्ट

Last Updated:March 23, 2025, 01:46 IST

Justice Yashwant Varma News: भारत के चीफ जस्टिस (CJI) संजीव खन्ना को सौंपी गई रिपोर्ट में दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से अधजले नोटों के बंडल मिलने का वीडियो भी सबमिट किया गया है.जस्टिस वर्मा के घर में जले नोटों के बंडल! VIDEO जारी, SC ने पब्लिक की रिपोर्ट

SC को दी गई रिपोर्ट में शामिल वीडियो के स्क्रीनग्रैब.

हाइलाइट्स

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में अधजले नोट मिले: रिपोर्ट.सुप्रीम कोर्ट ने वीडियो और इंटरनल रिपोर्ट सार्वजनिक की.मामले की गहन जांच की आवश्यकता है, रिपोर्ट में कहा गया.

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास में आग लगने के बाद का वीडियो आ गया है. शनिवार देर रात, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट की आंतरिक जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया. इस रिपोर्ट में घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीरें भी शामिल हैं, जिनमें कथित तौर पर जले हुए नोटों के बंडल देखे जा सकते हैं.

जांच रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस वर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि उनके या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने स्टोर रूम में कोई नकदी नहीं रखी थी. उन्होंने कहा, “यह आरोप पूरी तरह से हास्यास्पद है.” रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मौके पर मौजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को चार से पांच अधजली नोटों की गड्डियां मिली थीं.

#WATCH | The Supreme Court released the inquiry report filed by Delhi High Court Chief Justice Devendra Kumar Upadhyaya into the controversy relating to High Court Justice Yashwant Varma. In his report, the Delhi High Court Chief Justice said that he is of the prima facie opinion… pic.twitter.com/1xgMh8xWNW

— ANI (@ANI) March 22, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj