Justin Bieber angry on this iphone features complains on social media viral in minutes users faces same

पॉप स्टार Justin Bieber ने हाल ही में सोशल मीडिया पर Apple के एक स्पेसिफिकेशन को लेकर नाराजगी जाहिर की. ये एक छोटा लेकिन परेशान करने वाले iPhone फीचर है. उन्होंने Instagram और X पर पोस्ट करते हुए कहा कि iPhone का dictation (वॉइस टाइपिंग) बटन उनकी सबसे बड़ी दिक्कत बन गया है. ज्यादातर लोग गलती से इसे दबा लेते हैं और परेशान हो जाते हैं, लेकिन Bieber ने इसे मजाक या हल्की शिकायत नहीं माना.
उन्होंने लिखा, ‘अगर मैं इस dictation बटन को टेक्स्ट भेजने के बाद फिर से दबाऊं और यह फिर से बीप करे और मेरी म्यूज़िक रोक दे, तो मैं Apple के हर कर्मचारी को ढूंढ कर rear naked choke में डाल दूं.’ बता दें कि रियल नेकेड चोक्ड एक ऐसी पोजिशन है जो आमतौर पर हमनें WWE में देखा होगा. और इसमें शख्स का गला पीछे से पकड़ लिया जाता है.
बताया क्या नहीं होना चाहिए…इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि dictation बंद करने से भी समस्या का हल नहीं होता क्योंकि कभी-कभी वे गलती से voice note ऑप्शन दबा देते हैं. उन्होंने iMessage स्क्रीन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, ‘Send बटन को एक ही जगह पर कई फंक्शन नहीं होने चाहिए.’
Bieber की नाराजगी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और कई यूज़र्स ने स्वीकार किया कि उन्हें भी अक्सर गलत बटन दबा देने की समस्या होती है. OpenAI के प्रोडक्ट डिजाइन हेड, Ian Silber, ने मजाक में Bieber को अपने साप्ताहिक डिज़ाइन मीटिंग्स में आमंत्रित कर दिया.
यह पोस्ट Apple के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय पर आई है. इसी हफ्ते Apple ने कई सीनियर अधिकारियों के बदलावों की घोषणा की. सोमवार को कंपनी ने John Giannandrea, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (Machine Learning और AI) के 2026 में रिटायर होने की घोषणा की. दो दिन बाद, Meta के CEO Mark Zuckerberg ने बताया कि Apple के लंबे समय तक ह्यूमन इंटरफ़ेस डिजाइन VP, Alan Dye, Meta में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा, Apple की पर्यावरण और नीति प्रमुख Lisa Jackson और कंपनी की जनरल काउंसल Kate Adams भी अगले साल रिटायर होने वाली हैं.
Apple हमेशा अपने डिज़ाइन और यूज़र एक्सपीरियंस पर सख्त नियंत्रण के लिए जाना जाता है. ऐसे में Bieber की आलोचना कंपनी के लिए थोड़ी असुविधाजनक साबित हो सकती है. तकनीकी दुनिया में Apple की प्रतिष्ठा मजबूत है, लेकिन AI में इसकी धीमी प्रगति इसे OpenAI, Google और Meta जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ बराबरी करने में चुनौतियों में डाल रही है.



