Justin Trudeau News:कनाडा को अमेरिका में मिला दो…ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा कि जस्टिन ट्रूडो को सांप सूंघ गया?

कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो भारत को आंख दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके सामने ऐसी बात कह दी कि उनकी हालत खराब हो गई. बीते दिनों जब ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था तब जस्टिन ट्रूडो भागे-भागे ट्रंप के पास पहुंचे. उन्हें मनाने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच ट्रंप ने उनसे कह दिया कि अगर ऐसी चीजों से बचना है तो कनाड को अमेरिका का 51वां राज्य बना दो. यह सुनकर ट्रूडो सकते में आ गए.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने ट्रूडो को सुझाव दिया कि कनाडा अगर इन मुद्दों को हल नहीं कर सकता, तो वह अमेरिका का 51 वां राज्य बनने पर विचार करें. जिसके बाद सारी समस्याओं का सामधान अपने आप हो जाएगा. ट्रंप ने ट्रूडो को साफ शब्दों में कहा कि कनाडा सीमा मुद्दे और व्यापार घाटे को ठीक नहीं कर सकता है, तो हम कनाडा के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाएंगे. इस पर ट्रूडो ने उन्हें मनाने की कोशिश की. कहा, अगर आप ऐसा करेंगे तो कनाडा की इकोनॉमी खत्म हो जाएगी. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, तो क्या आपका देश अमेरिका को चूना लगाने के लिए बना है?
वरना कड़े फैसले लेन होंगेट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को दो टूक कहा, अमेरिका के साथ 100 बिलियन का व्यापार घाटा है. इसे खत्म करना ही होगा, वरना हम कड़े फैसले लेने के लिए मजबूर होंगे. कनाडा चाहे तो अमेरिका का 51वां राज्य बन सकता है. हम जस्टिन ट्रूडो को उसका गवर्नर बना देंगे. इस पर ट्रूडो ने कहा, नहीं नहीं प्रधानमंत्री का पद बेहतर है. लेकिन ट्रंप की इस टिप्पणी पर जस्टिन ट्रूडो को सांप सूंघ गया. उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि ट्रंप ने ऐसा क्यों किया.
घाटा बर्दाश्त नहीं कर सकतेदरअसल, कनाडा अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. लेकिन वह बहुत सारी चीजों का अमेरिका में निर्यात करता है. इससे अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार घाटा बहुत ज्यादा हो गया है. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वे इस तरह का व्यापार घाटा बर्दाश्त नहीं कर सकते. ट्रंप कनाडा से आनी वाली चीजों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कहते हैं. इससे जस्टिन ट्रूडो घबरा गए हैं. क्योंकि इससे उनकी अर्थव्यवस्था बर्बाद होने का खतरा है.
Tags: Canada News, Donald Trump, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 19:08 IST