Jwala Gutta Personal Life: टीम इंडिया के कप्तान से अफेयर, बैडमिंटन स्टार से तलाक फिर खुद से छोटे एक्टर से शादी

Last Updated:May 02, 2025, 09:33 IST
Jwala Gutta Personal Life: ज्वाला गुट्टा अपने दौर में बैडमिंटन की जितनी शानदार प्लेयर थीं, कोर्ट के बाहर उतनी ही बिंदास जिंदगी जीती थी. उतार-चढ़ाव से भरी लाइफ में कई दिलचस्प किस्से हैं.
ज्वाला गुट्टा की पर्सनल जिंदगी
हाइलाइट्स
पूर्व बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा की कहानीमोहम्मद अजरुद्दीन से अफेयर की थी चर्चासाथी बैडमिंटन प्लेयर चेतन आनंद से तलाक
नई दिल्ली: साइना नेहवाल और पीवी सिंधु से पहले भारतीय बैडमिंटन जगत की पोस्टर गर्ल रहीं ज्वाला गुट्टा की जिंदगी की कहानी बेहद दिलचस्प है. हाल ही में 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी ज्वाला ने भारत के लिए कई नेशनल-इंटरनेशनल मेडल जीते. 7 सितंबर 1983 को पैदा हुईं ज्वाला ने एशियन चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स समेत वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत के लिए मेडल जीते. ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं इस शटलर का करियर जितना चमकीला है, पर्सनल लाइफ उतनी ही ज्यादा विवादित…
चेतन आनंद से अफेयर, शादी फिर तलाकअपने बैडमिंटन करियर के दौरान ज्वाला को हमवतन प्लेयर चेतन आनंद से प्यार हो गया. दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. बाद में 17 जुलाई 2005 को चेतन और ज्वाला ने शादी कर ली, लेकिन ये शादी ज्यादा नहीं टिक पाई. सिर्फ छह साल के भीतर-भीतर यानी 29 जून 2011 को आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया.
PSL के चलते पंजाब किंग्स को नुकसान! नहीं मिल रहा ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट
इसलिए खत्म हुई छह साल की शादीज्वाला ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी टूटी शादी के बारे में बात की थी. अपने अलगाव के समय को याद करते हुए उन्होंने बताया था कि एक-दूसरे के प्रति सम्मान होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा था, ‘मैं समय या भौतिकवादी चीजों की मांग नहीं करती. मतभेद तब पैदा होते हैं जब आप पार्टनर का सम्मान नहीं करते. आपको एक कपल के रूप में एक-दूसरे की इज्जत करनी चाहिए.’
फिर जिंदगी में आए मोहम्मद अजहरुद्दीनचेतन और ज्वाला के तलाक की खबरें मीडिया में खूब छाई रहती थीं. चर्चा थी कि ये ‘पति पत्नी और वो’ का मामला था. कहा गया कि ज्वाला गुट्टा का पूर्व क्रिकेटर और भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ अफेयर था. मगर ज्वाला और अजहर दोनों ने लगातार इनकार किया. एक बार तो पत्रकार के सवाल पर ज्वाला बुरी तरह भड़क गईं थीं. ऐसा माना जाता है कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ज्वाला की वजह से अपनी पत्नी संगीत बिजलानी से तलाक लिया, हालांकि बाद में ये सारी अफवाह दब गईं!
ऑटो वाले का बेटा IPL से बाहर, मुंबई इंडियंस के लिए पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर मचाया था तहलका
तमिल एक्टर से शादी और दो बच्चेलंबे समय तक सिंगल रहने के बाद ज्वाला की जिंदगी में तमिल एक्टर-प्रोड्यूस विष्णु विशाल की एंट्री हुई. साल 2020 में दोनों ने डेटिंग शुरू की. 2021 में शादी कर ली.ज्वाला से उम्र में एक साल छोटे विष्णु विशाल तमिल एक्टर हैं. विष्णु भी तलाक शुदा है, पत्नी रजनी नटराजन से अलग हो चुके हैं. ज्वाला और विष्णु हाल ही में दूसरी बार माता-पिता बने. अपनी शादी की सालगिरह यानी 22 अप्रैल के दिन ज्वाला ने बेटी को जन्म दिया. कपल का पहले से एक बेटा भी है.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
भारतीय कप्तान संग जुड़ा नाम, बैडमिंटन स्टार से तलाक, छोटे एक्टर से दूसरी शादी