National

Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड में नया मोड़, पहलगाम यात्रा और ISI कनेक्शन को लेकर बड़ा खुलासा.

Last Updated:May 19, 2025, 14:05 IST

Jyoti Malhotra Pahalgam Attack News: ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दावा है कि वह पहलगाम अटैक से पहले वहां गई थी और ISI एजेंट के संपर्क में थी.ज्योति मल्होत्रा अटैक से पहले कब-क्यों गई थी पहलगाम, पाक में किसके टच में थी?

ज्योति मल्होत्रा का क्या पहलगाम अटैक से भी कोई कनेक्शन है? यह सवाल अब उठने लगा है.

हाइलाइट्स

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार.ज्योति पहलगाम अटैक से पहले वहां गई थी.ज्योति ISI एजेंट दानिश के संपर्क में थी.

Jyoti Malhotra Pahalgam Attack News: क्या पाकिस्तान प्रेम में ज्योति मल्होत्रा ने देश से गद्दारी की? क्या पैसों की चाहत में देश की खुफिया जानकारी दुश्मनों की दी? या ज्योति मल्होत्रा हनी ट्रैप का शिकार हुई है? या फिर वह लव जिहाद की दलदल में फंसी है? ज्योति मल्होत्रा के जासूसी कांड में कई सवाल हवा में तैर रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई को गिरफ्तार किया गया. अब उसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दावा है कि ज्योति मल्होत्रा अटैक से पहले ही पहलगाम गई थी.

जी हां, जांच में पता चला है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा अटैक से ठीक तीन महीने पहले पहलगाम गई थी. दावा है कि ज्योति मल्होत्रा 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गई थी. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. उस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 टूरिस्टों का कत्ल किया था.

क्यों गई थी पहलगाम

अब सवाल है कि आखिर ज्योति मल्होत्रा पहलगाम क्यों गई थी? सवाल उठ रहे हैं कि क्या ज्योति शर्मा पहलगाम की रेकी करने गई थी? क्या उसने पहलगाम लोकेशन की पूरी जानकारी आईएसआई हैंडलर को दी थी? क्या उसे पहलगाम अटैक के बारे में सब पता था? क्या उसने पैसों की खातिर देश की सुरक्षा को ताक पर रख दिया?

किसके टच में थी ज्योति

दरअसल, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के कथित मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. यह भी पता चला है कि ज्योति को पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी ने हनी ट्रैप में फंसाया था. कर्मचारी की पहचान दानिश के रूप में हुई है. उससके बारे में माना जा रहा है कि वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ा है. यानी ज्योति उसी आईएसआई एजेंट दानिश के टच में थी. इतना ही नहीं, दावा यह भी किया जा रहा है कि दानिश के जरिए ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में कई और आईएसआई एजेंट के टच में थी.

पहलगाम विजिट का सबूत

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक शेष पॉल वैद्य के मुताबिक, ‘क्या यह महज एक संयोग है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी (जो शायद ISI का आदमी है) दानिश द्वारा हनी ट्रैप की शिकार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2025 में पहलगाम गई थी? बताया जा रहा है कि वह ISI हैंडलर्स को संवेदनशील जानकारी दे रही थी.’

authorimgShankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho…और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

ज्योति मल्होत्रा अटैक से पहले कब-क्यों गई थी पहलगाम, पाक में किसके टच में थी?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj